शिमला: राजधानी शिमला में 15 साल की लड़की ने सुसाइड कर लिया।छात्रा शहर के एक प्रतिष्ठित निजी स्कूल में 10वीं कक्षा में पढ़ती थी. परिजन छात्रा को आईजीएमसी अस्पताल लेकर पहुंचे. अस्पताल में डॉक्टरों ने लड़की को मृत घोषित कर दिया.
जानकारी के मुताबिक बालूगंज थाने के तहत आने वाले कोमली बैंक में यह मामला पेश आया है. लड़की का परिवार बीते 10 सालों से यहां पर किराए के मकान में रहता है. लड़की के पिता ज्वेलरी की दुकान में काम करते हैं. लड़की ने सुसाइड क्यों किया इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है.
पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं, बालूगंज थाने में पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. लड़की के परिजनों से पुलिस पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि जल्द ही इस मामले में स्कूल प्रबंधन से भी पूछताछ की जाएगी.
आईजीएमसी में सीएमओ डॉ. महेश ने बताया कि “उनके पास एक 15 साल की लड़की को लाया गया था जो मृत अवस्था में थी. मामला सुसाइड का लग रहा है जिसकी पुलिस जांच कर रही है.”
मनोचिकित्सक की मानें तो आत्महत्या के कई कारण हैं. इनमें मानसिक तनाव, दबाव या अन्य कारण हैं. इसमें लोग आत्महत्या जैसा कदम उठाते हैं जो आत्महत्या करते हैं उनमें कुछ दिन पहले ही लक्षण दिखाई देने लगते हैं. ऐसी स्थिति में दोस्त या परिवार के अन्य सदस्यों को चाहिए कि वे समय पर ऐसे व्यक्ति का इलाज व काउंसलिंग के लिए डॉक्टर के पास ले जाएं.