Saturday, November 23, 2024
Homeक्राइमशिमला स्मार्ट पुलिस करेगी तस्करों की सम्पतियों की जांच

शिमला स्मार्ट पुलिस करेगी तस्करों की सम्पतियों की जांच

शिमला :हिमाचल में पुलिस ने लम्बे समय से नशा तस्करों के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है l कोरोना काल में जब प्रदेश में बंद था तब भी नशे के सौदागर अपने व्यवसाय में लगे थे l पर अब हिमाचल पुलिस ऐसे लोगों को माफ़ करने के मूड में नजर नही आ रहीनशा तस्करों की खैर नही शिमला पुलिस ने इनकी वितीय जांच कर हवालात की सैर करवाने का मन बना लिया है l

गौरतलब है कि शिमला पुलिस ने ढली में चरस के साथ पकड़े गए सुनील कुमार की संपत्तियो की वितीय जांच शुरू करने का फैसला लिया है । पुलिस की वितीय जांच में अगर चरस के साथ पकड़े गए आरोपी सुनील की संपत्तियां ज्यादा पाई गई तो पुलिस चरस के कारेबार से अर्जित की गई संपत्तियो को अटैच करेगी । शिमला मेंं तस्करी का यह पहला मामला है जिसमें पुलिस आरेापी की संपत्तियो की वितीय जांच कर रही है । हालांकि इससे पहले टुटू के चरस तस्कर दीपराम की संपतियां अटैच की गई थीं लेकिन वह संपतिया पुलिस ने नही बल्कि ईडी ने अटैच की थी । ऐसे में अगर ढली में चरस के साथ पकड़े गए सुनील और इसके परिजनों की आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक सपतियां पाई जाती हैं तो वे अटैच करवाई जाएगी। पुलिस के इस कदम से तस्करों को भी कानून का डर होगा। बता दे कि शिमला पुलिस ने गुरुवार को ढली में सुन्नी के घैणी के सुनील को 2.08 किलो ग्राम चरस के साथ पकड़ा था। एसआईयू ने ढली में फारेस्ट चैक पोस्ट पर नाका लगाया था। इस दौरान एसआईयू की टीम ने कार एचपी 06सी.3556 की तलाशी लेकर 2.089 किलोग्राम चरस पकड़ी थी। पुलिस ने कार में सवार युवक सुनील को गिरफ्तार किया। आरोपी ने बताया कि वह चंडीगढ़ में निजी कंपनी में नौकरी करता था लेकिन इन दिनों वह घर पर ही है। पुलिस उसके हर बयान की जांच पड़ताल कर रही है। अब पुलिस यह देखेगी कि इसने अपने या अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर तस्करी कर संपतियां तो नहीं जुटाई है। चरस की खेप के साथ पकड़े गए सुनील कुमार की बैकग्राउंड की पुलिस जांच कर रही है। पुलिस यह देख रही है कि इसके खिलाफ पहले कितने केस एनडीपीएस या अन्य अपराधिक मामले दर्ज हुए हैं। पुलिस ने युवक को एक लग्जरी कार के साथ पकड़ा था। हालांकि पूछताछ में उसने पुलिस को बताया है कि गाड़ी उसके दोस्त की है। ऐसे में पुलिस यह भी देख रही है कि कहीं इसके साथ तस्करी में कुछ और लोग शामिल तो नहीं है।

दीपराम की संपत्तियां ईडी ने की थी अटैच

शिमला के उपनगर टुटू के तस्कर दीपराम की संपत्तियां ईडी अटैच कर चुकी है। पुलिस ने 25 मार्च 2016 को दीपराम के घर पर रेड कर दीवारों और फर्श में छुपाकर रखी आठ.आठ किलो चरस व अफीम बरामद की थी। तस्कर के घर से 2.86 लाख सोने.चांदी के आभूषण, आठ मोबाइल, 96 सिमकार्ड, दो लैपटाप, ड्रग्स तोलने के दो छोटे तराजू सहित अन्य दस्तावेज बरामद किए। इस मामले में पुलिस ने दीपराम और उसकी पत्नी सहित सप्लायर को भी गिरफ्तार किया था। दीपराम और उसकी पत्नी को 20.20 साल की सजा हई है। साथ में उसकी संपतियां भी ईडी ने अटैच की है।

शिमला में बढऩे लगी है चिट्टे की सप्लाई

शिमला जिला में सबसे ज्यादा तस्करी सिंथेटिक ड्रग्स की जा रही है। चिट्टे के सप्लाई सबसे ज्यादा होने लगी है। अब तक शिमला जिला में 1 किलो के करीब चिट्टा और करीब छह ग्राम स्मैक भी पुलिस पकड़ चुकी है। चिट्टे के अलावा इस साल शिमला जिला में 12 किलो चरस और करीब 1.4 किलो अफीम बरामद अब तक की गई है। शिमला शहर के साथ.साथ जिले में तस्कर सक्रिय है। हालांकि पुलिस इनकी धरपकड़ भी कर रही है। शिमला पुलिस इस साल अब तक करीब 140 केस एनडीपीएस के दर्ज कर चुकी है। इसके बावजूद तस्करी थम नहीं रही है।

एस पी मोहित चावला बोले

शिमला पुलिस के नए कप्तान मोहित चावला का कहना है कि पुलिस ड्रग्स तस्करों से स ती से निपटेगी। ढली में चरस की खेप पकडऩे के मामले की वितीय जांच करने के आदेश दिए गए हैं। यह तस्करी का पहला केस होगा जिसमें शिमला पुलिस चरस तस्कर के आरोपी की संपतियो की वितीय जांच करेगी। पुलिस जांच कर पता लगाएगी कि पकड़े गए युवक ने अपने या परिजनों के नाम पर तस्करी से संपत्तियां तो नहीं जुटाई है।

Most Popular