Saturday, April 19, 2025
HomeशिमलाShimla :हत्या के आरोपी कैदी की आईजीएमसी में इलाज के दौरान मौत

Shimla :हत्या के आरोपी कैदी की आईजीएमसी में इलाज के दौरान मौत

 शिमला : हत्या के एक विचाराधीन कैदी की आईजीएमसी में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान शिमला के घनाहट्टी निवासी गीता राम (54) के रूप में हुई है। वर्ष 2021 में मारपीट के दौरान एक व्यक्ति की हत्या मामले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था। उसके विरुद्ध बालूगंज पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 302 में हत्या का केस दर्ज है।गीताराम हत्या के मामले में अंडर ट्रायल था और कैथू जेल में बंद था। कुछ दिन पहले छाती में दर्द की वजह से उसे आईजीएमसी में भर्ती किया गया था। जेल प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह 10 बजे आईजीएमसीमें उसने दम तोड़ दिया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रथम द्रष्टया में विचाराधीन कैदी की बीमारी की वजह से मौत हुई है। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतज़ार किया जा रहा है। 

Most Popular