Thursday, October 17, 2024
Homeमौसमवीकेंड पर पैक हुआ शिमला..80 फीसदी पहुंची होटलों की ऑक्यूपेंसी

वीकेंड पर पैक हुआ शिमला..80 फीसदी पहुंची होटलों की ऑक्यूपेंसी

शिमला: हिल्सक्वीन शिमला में वीकेंड पर सैलानियों की भीड़ उमड़ने लगी है। वीकेंड पर शनिवार और रविवार की छुट्टी के बाद सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा के अवकाश के चलते बड़ी संख्या में सैलानी शिमला का रुख कर रहे हैं। शहर के होटलों में शनिवार के लिए ऑक्यूपेंसी 70 से 80 फीसदी तक पहुंच गई है। रविवार तक ऑक्यूपेंसी 90 से सौ फीसदी तक होने की उम्मीद है। इसके लिए अभी भी  शहर के होटलों में कमरों की एडवांस बुकिंग चल रही है। होटल कारोबारियों के अनुसार राजधानी में मौसम सुहावना है। गुरुवार को हल्की बारिश के चलते यहां ठंडक बढ़ी है।

मैदानों में गर्मी बढ़ रही है। जिसके चलते शिमला का मौसम सैलानियों को लुभा रहा है। कई सैलानी एक साथ तीन छुट्टियों का मजा लेने के लिए भी शिमला आ रहे हैं। समर सीजन में अभी पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और दिल्ली सहित अन्य राज्यों से सैलानी शहर के होटलों में कमरों की एडवांस बुकिंग करवा रहे हैं। ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन के महासचिव मनु सूद ने कहा कि रविवार तक 90 से 100 फीसदी ऑक्यूपेंसी की उम्मीद है। 

Most Popular