शिमला की ऋतु सूद ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में किया दमदार डेब्यू, रवि तेजा–श्रीलीला के साथ ‘मास जतारा’ में निभाया पावरफुल किरदार
शिमला: हिमाचल प्रदेश की बेटी ऋतु सूद ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपने अभिनय का परचम लहराते हुए फिल्म ‘मास जतारा’ से डेब्यू किया है। इस फिल्म में ऋतु ने एक रहस्यमयी, कठोर और प्रभावशाली किरदार निभाया है, जिसे दर्शकों और समीक्षकों से भरपूर सराहना मिल रही है।
फिल्म ‘मास जतारा’ में साउथ सुपरस्टार रवि तेजा और श्री लीला मुख्य भूमिकाओं में हैं, जबकि नवीन चंद्रा फिल्म के मुख्य विलेन हैं। ऋतु सूद फिल्म में नवीन चंद्रा की करीबी रिश्तेदार बनी हैं, जिनका परिवार पुलिस अधिकारियों और उन सभी लोगों को रास्ते से हटाने की साजिश में शामिल है जो उनके अवैध कारोबार में बाधा डालते हैं — यहां तक कि फिल्म का हीरो भी उनके निशाने पर है।
ऋतु का किरदार एक निर्मम और नियंत्रण में रहने वाली महिला का है, जिसकी उपस्थिति ही स्क्रीन पर एक अलग तीव्रता पैदा करती है। दर्शकों ने उनके अभिनय की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने “संतुलित हावभाव और स्ट्रॉन्ग स्क्रीन प्रेज़ेंस” के साथ इस किरदार को जीवंत किया है।
इस फिल्म का निर्देशन भानु भोगावरुपु ने किया है, जबकि डीओपी विदु अय्यनन हैं। फिल्म के एक्शन सीक्वेंसेज़ को फेमस एक्शन डायरेक्टर वेण्कट नागा ने कोरियोग्राफ किया है, जिन्होंने फिल्म में रोमांचक और हाई-इंटेंसिटी एक्शन सीन तैयार किए हैं। फिल्म सितारा एंटरटेनमेंट्स के बैनर तले बनी है और इसकी शूटिंग हैदराबाद में हुई है।
ऋतु सूद इससे पहले ‘दो पत्ती’ और ‘बस्तर’ फिल्मों में सरकारी अधिकारी और डिप्लोमैट के किरदारों में नजर आ चुकी हैं। ‘दो पत्ती’ हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी, जिसमें उनके काम को सराहा गया था। वहीं ‘श्रिमद रामायण’ टीवी सीरियल में उन्होंने ‘मां सुरसा’ का यादगार किरदार निभाया था, जिससे उन्हें घर-घर में पहचान मिली।
शिमला में जन्मी ऋतु सूद ने ऑकलैंड हाउस स्कूल और सेंट बेड्स कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी की। इसके बाद उन्होंने दिल्ली से एमबीए किया और फिलिप्स व सैमसोनाइट जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों में ब्रांच मैनेजर के रूप में काम किया।
अब ऋतु सूद अपने अभिनय करियर को नए मुकाम पर ले जाने की तैयारी में हैं। वह कहती हैं कि वह भविष्य में ऐसे किरदार निभाना चाहती हैं जो महिलाओं की मजबूती और इंसान की गहराई दोनों को दर्शाएं।
‘मास जतारा’ के जरिए ऋतु ने साबित किया है कि हिमाचल की वादियों से निकलकर साउथ सिनेमा तक, हुनर की कोई सीमा नहीं होती। उनकी परफॉर्मेंस को देखकर इंडस्ट्री में अब उन्हें एक संवेदनशील और सशक्त अभिनेत्री के रूप में पहचान मिल रही है।
ऋतु सूद अब बॉलीवुड और वेब सीरीज़ की नई परियोजनाओं में भी नजर आने वाली हैं।







