शिमला : जिला के ठियोग थाना क्षेत्र के तहत जेश घाटी में एक कार बेकाबू होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। कार में तीन लोग सवार थे। चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दूसरे व्यक्ति ने उपचार के दौरान रात को आईजीएमसी में दम तोड़ा। तीसरे व्यक्ति की हालत भी गम्भीर बनी हुई है और वह आईजीएमसी में दाखिल है। यह दुर्घटना बुधवार शाम 6 बजे के करीब जेश घाटी में एनएच-5 पर हुई।आल्टो कार (एचपी 09-0999) छैला से ठियोग की तरफ आते हुए हादसे का शिकार हुई। ठियोग पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। एक व्यक्ति मौके पर मृत मिला।
जबकि अन्य दो बुरी तरह चोटिल थे, जिन्हें ठियोग अस्पताल से आईजीएमसी रैफर किया गया।ठियोग के डीएसपी कुलविंदर सिंह ने बताया कि मृतकों में चालक चमन (50) और अत्तर सिंह (54) शामिल हैं। दोनों ठियोग तहसील के धमन्द्री गांव के रहने वाले थे। अत्तर सिंह की आईजीएमसी में मृत्यु हुई है। घायल व्यक्ति का नाम हीरा सिंह (54) है, जो कुफरी का निवासी है। उन्होंने कहा कि शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।