Thursday, September 18, 2025
Homeशिमलाशिमला : 20 वर्षीय युवक ने फंदा लगा कर की आत्महत्या

शिमला : 20 वर्षीय युवक ने फंदा लगा कर की आत्महत्या

राजधानी शिमला में 20 वर्षीय युवक द्वारा आत्महत्या का मामला सामने आया है। न्यू शिमला सेक्टर तीन में पूर्व महिला पार्षद के बेटे ने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।  मृतक अंशुल कश्यप (20) न्यू शिमला की पूर्व महिला पार्षद सुनीता कश्यप का बेटा था।

जानकारी के मुताबिक अंशुल बीती रात अपने कमरे में फंदे से लटका मिला। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत करार दिया।

इस घटना से घर में मातम पसर गया है। अंशुल ने यह कदम क्यों उठाया, इसका खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।  इस मामले में पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मृतक के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। एएसपी शिमला प्रमोद शुक्ला ने बताया कि पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है। 

Most Popular