शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है। आज छात्र संगठन एसएफआई व डिवाईएफआई ने छात्रों की विभिन्न मांगों को लेकर विधानसभा का घेराव किया। एसएफआई के कार्यकर्ताओं के द्वारा चौड़ा मैदान तक रैली निकाली गई।
चौड़ा मैदान में पुलिस ने बैरिकेड लगाकर इन्हें आगे जाने से रोक दिया गया जहां पुलिस के साथ झड़प हो गई। एसएफआई ने आरोप लगाया है कि वर्तमान सरकार ने भर्तियों में धांधली की है जिससे काबिल युवा बेरोजगार हुआ है।
एसएफआई के राज्य सचिव अमित ठाकुर ने कहा कि यह सरकार बैकडोर भर्तियां कर रही है। एक संगठन विशेष के लोगों को नियमों को ताक पर रख कर भर्ती किया जा रहा जिससे बेरोजगारी बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि पिटीए के नाम पर करोड़ों रूपये एकत्रित किए जा रहें हैं। लेकिन कहां इसका उपयोग किया जा रहा इसका पता नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगातार मंहगाई बढ़ती जा रही है जिससे आम जनता काफी परेशान है।