शिमला : आज एस एफ आई हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई ने छात्रों की मांगी को लेकर डीन ऑफ स्टूडेंट्स वेलफेयर डॉ कमलजीत सिंह का घेराव किया।गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से कैंपस में कॉमन रूम पर ताला जड़ दिया गया है।
छात्रों को विभिन्न गतिविधियों की तैयारी करने के लिए स्थान नहीं है।सबसे बड़ी शर्म की बात तो ये है कि छात्राओं तथा छात्रों को कार्यक्रम के दौरान कपड़े बदलने तक की जगह नहीं है।कैंपस सचिव गौरव ने कहा कि विश्वविद्यालय में अकादमिक कार्यों के साथ साथ अन्य महत्वपूर्ण गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए एस एफ आई हमेशा से पहल करती है।लेकिन प्रशासन लगातार इन कार्यों से हाथ पीछे खींचते हैं,इसका पता विश्विद्यालय में कॉमन रूम ना होना है।एस एफ आई ने विश्वविद्यालय की एकमात्र कैंटीन को जल्द से जल्द खोलने की मांग की क्योंकि यही ऐसी जगह है जहां कम दर पर खाना मिलता है।लेकिन महीनों से प्रश्न ने छात्रों की जेबों पर बोझ बनने के लिए कैंटीन पर ताला जड़ रखा है।
एस एफ आई अध्यक्ष रविन्द्र ने चेतावनी दी है कि जल्द से जल्द छात्रों के लिए कॉमन रूम तथा कैंटीन को खोला जाए वरना छात्रों को लामबंद करते हुए एस एफ आई आंदोलन का रास्ता अपनाएगा।