चम्बा : चम्बा- तीसा मुख्य मार्ग पर पुखरी के समीप गत्ति घार नामक स्थान पर एक स्कूटी के सड़क से नीचे लुढ़क जाने का मामला सामने आया है। जिस पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। दोनों युवकों को तुरंत मेडिकल कॉलेज चम्बा लाया गया जहां एक को प्राथमिक उपचार के बाद भर्ती कर लिया गया है जबकि अन्य की गंभीर हालत को देखते हुए उसे टांडा रेफर किया गया है।
जानकारी के मुताबिक हादसे में सुनील कुमार निवासी गांव मांजू डाकघर पणताह तहसील सलूणी जिला चम्बा और अवनीश निवासी द्रेकड़ी तहसील सलूणी जिला चम्बा घायल हुए हैं। यह दोनों स्कूटी पर सवार होकर जब जा रहे थे तो गत्ति घार के समीप अचानक स्कूटी अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़क गई। हादसे की भनक लगते ही स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और दोनों को खाई से बाहर निकाल कर घायल अवस्था में मेडिकल कॉलेज चम्बा पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद अवनीश को भर्ती कर लिया गया तो वहीं सुनील को टांडा के लिए रेफर किया गया। रेफर किए गए मरीज को समय पर एंबुलेंस न मिलने से परिजनों ने काफी रोष व्यक्त किया। परिजनों का आरोप था कि मेडिकल कॉलेज प्रबंधन समय पर एंबुलेंस देने में विफल रहा है। काफी हंगामा करने के बाद उन्हें एंबुलेंस उपलब्ध हो पाई जिसके बाद में मरीज को टांडा के लिए लेकर निकले। उधर, जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने कहा कि पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुट गई है।