मण्डी-चंडीगढ़ हाईवे पर चमुखा में बैलों से बचते हुए अनियंत्रित होकर स्कूटी गिरने से उसमें सवार महिला की मौत हो गई है। जबकि हादसे में मृतक महिला का बेटा घायल हो गया है। हादसे के बाद दोनों को स्थानीय लोगों ने उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। जानकारी के अनुसार मृतक महिला अपने बेटे के साथ स्कूटी पर सवार हो बिलासपुर की ओर आ रही थी। इस दौरान चमुखा के निकट स्कूटी के आगे एकाएक बैल आ गए
इनसे बचते हुए स्कूटी अनियंत्रित हो गई और उसमें सवार मां-बेटा सड़क पर गिर गए। इस हादसे में हरिदत्त पुत्र नरोत्तम राम और उसकी माता कमला देवी(52) पत्नी नरोत्तम राम निवासी गुरकोठा को स्थानीय लोगों ने उपचार के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जहां जांच के बाद महिला को मृत करार दे दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा के परिजनों को सौंप दिया है।