Saturday, July 26, 2025
Homeshimlaपूर्व कैबिनेट मंत्री को स्कूटी ने मारी टक्कर..नाक और आँख पर लगी...

पूर्व कैबिनेट मंत्री को स्कूटी ने मारी टक्कर..नाक और आँख पर लगी चोट

पूर्व शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज को छोटा शिमला के स्ट्रॉबरी हिल में शनिवार को स्कूटी ने टक्कर मार दी। स्कूटी की टक्कर से भारद्वाज के आंख व नाक पर चोट आई है। उन्हें उपचार के लिए तुरंत आईजीएमसी अस्पताल लाया गया। प्राथमिक उपचार देने के बाद आईजीएमसी के
न्यूरोलॉजी विभाग में डॉक्टरों ने अपनी निगरानी में रखा है। बताया जा रहा है कि भारद्वाज शाम के समय सैर करने के लिए पैदल जा रहे थे। इस दौरान स्कूटी ने उन्हें टक्कर मार दी।

Most Popular