पूर्व शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज को छोटा शिमला के स्ट्रॉबरी हिल में शनिवार को स्कूटी ने टक्कर मार दी। स्कूटी की टक्कर से भारद्वाज के आंख व नाक पर चोट आई है। उन्हें उपचार के लिए तुरंत आईजीएमसी अस्पताल लाया गया। प्राथमिक उपचार देने के बाद आईजीएमसी के
न्यूरोलॉजी विभाग में डॉक्टरों ने अपनी निगरानी में रखा है। बताया जा रहा है कि भारद्वाज शाम के समय सैर करने के लिए पैदल जा रहे थे। इस दौरान स्कूटी ने उन्हें टक्कर मार दी।