Friday, March 14, 2025
Homeशिमलास्कोलरशिप घोटाले के आरोपियों ने उगले कई राज

स्कोलरशिप घोटाले के आरोपियों ने उगले कई राज

शिमला : 265 करोड़ के स्कॉलरशिप घोटाले
में सीबीआई द्वार हिरासत मे लिए तीनो आरोपियो ने रिमांड के दौरान घोटाले से संबधित कई राज उगले है। सीबीआई द्वारा पूछताछ में आरोपिओ ने बताया की किस तरह से मिलीभगत से करोड़ो की छात्रवृतियों से हाथ साफ किए । स्कॉलरशिप घोटाले के करोड़ों के भ्रष्टाचार का यह खेल किस किस के कहने पर किया गया । जांच टीम ने तीनों आरोपियों से मंगलवार को दिन भी बारी बारी पूछताछ की। सीबीआई के रिमांड पर सभी चारो आरोपी बीते 4 जनवरी से रिमांड पर चल रहे हैं। कल सभी आरोपियो को सीबीआई कोर्ट में पेश किया जाएंगा। करोड़ों की स्कॉलरशिप घोटाले में भले ही अब तक तीन आरोपी ही गिरफ्तार हो चुके हों,लेकिन सीबीआई अभी भी बड़ी मछलियों की तलाश हैं। स्कॉलरशिप के इस खेल में आठ मुख्य आरोपियों को सीबीआई कभी भी गिरफ्तार कर सकती है। करोड़ों रूपये की इस स्कॉलरशिप को फर्जी बैंक खाता और फर्जी प्रवेश के माध्यम से हड़पने वाले कई निजी शिक्षण संस्थानों पर सीबीआई की पैनी नजर है। यही नहीं, बल्कि उच्च शिक्षा विभाग के पूर्व अधिकारियों सहित स्कॉलरशिप ब्रांच में सेवाएं दे रहे कर्मचारियों से भी पूछताछ होगी

स्कॉलरशिप घोटाले मामले में निजी शिक्षण संस्थानों के साथ-साथ शिक्षा विभाग के कुछ अधिकारी और कर्मचारियों पर भी गाज गिर सकती है। सीबीआई जांच में सामने आया है कि शिक्षा विभाग में छात्रों के लिए तैयार किया गया ई-पास पोर्टल से भी छेडख़ानी की गई है। प्रदेश सरकार द्वारा पहली जांच रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया गया है। इसे देखते हुए अब सीबीआई कभी भी उच्च शिक्षा विभाग के ऐसे अधिकारी और कर्मचारी जिन्होंने पोर्टल के साथ छेडख़ानी की, उनसे पूछताछ करेगी। बीते शुक्रवार को तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद राज्य और राज्य से बाहर संचालित निजी शिक्षण संस्थानों को खौफ सताने लगा है। इस मामले में कई बड़े शिक्षण संस्थान सीबीआई के रडार पर हैं।

Most Popular