Saturday, November 23, 2024
Homeबिलासपुरकुहघाट प्राथमिक पाठशला में एक अध्यापक के सहारे चल रहा स्कुल

कुहघाट प्राथमिक पाठशला में एक अध्यापक के सहारे चल रहा स्कुल

बिलासपुर :-कुहमझवाड़ पंचायत उपप्रधान रत्न सिंह ठाकुर की अगुवाई में पंचायत का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधीश बिलासपुर पंकज राय से मिला,इस मौके पर जिला बिलासपुर युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष ठाकुर मुख्य रूप से उपस्थित रहे।आशीष ठाकुर ने बताया कि कुहघाट प्राथमिक विद्यालय में शिक्षकों के रिक्त पद पिछले कई वर्षों से चल रहे है उन्होंने कहा कि कुहघाट प्राथमिक विद्यालय मुख्याध्यापक के भरोसे चल रहा है सरकार बड़ी बड़ी बातें शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने की करती है पर धरातल की स्थिति बिल्कुल उनके वायदों के विपरीत है उन्होंने कहा कि इस स्कूल के लिए दो जेबीटी के पद स्वीकृत है पर एक भी अध्यापक यंहा अपनी सेवाएं नही दे रहा है,उन्होंने बताया कि इस प्राथमिक विद्यालय में छात्रों की कुल संख्या 33 है जो अन्य प्राथमिक विद्यालयों से काफी ज्यादा है अगर इस विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति हो जाती है तो संख्या और ज्यादा यंहा बढ़ सकती है इस मौके पर उपप्रधान रत्न सिंह की अगुवाई में ज्ञापन जिलाधीश के माध्यम से शिक्षा मंत्री हिमाचल प्रदेश सरकार को प्रेषित किया गया ज्ञापन के माध्यम से उपप्रधान व अन्य प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा मंत्री से मांग रखी है कि जल्द से जल्द रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएं रत्न सिंह ने बताता की कुहघाट के साथ साथ पलेला व मझवाड़ प्राथमिक विद्यालय की हालत भी खस्ता है उन्होंने बताया कि वँहा भी शिक्षकों का टोटा है उन्होंने प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन के समक्ष मांग रखी है कि जल्द से जल्द 3 प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को पूरा किया जाए ताकि अच्छी शिक्षा छात्रों को मुहिया हो सके।इस मौके पर रविंद्र कुमार,अमर सिंह,जोगिंद्र कुमार,संजय कुमार,संजीव कुमार,दिला राम,राजवीर,राजू,बिमला देवी,अंजू देवी,सपना देवी,रिशु,राजेन्द्र कुमार व अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

राकेश चंदेल / बिलासपुर

school

Most Popular