Thursday, October 23, 2025
Homeऊनासंतोषगढ़ पुलिस टीम ने 20.44 ग्राम चिट्टे (हेरोइन) सहित पंजाब के युवकों...

संतोषगढ़ पुलिस टीम ने 20.44 ग्राम चिट्टे (हेरोइन) सहित पंजाब के युवकों को दबोचा


पवन ठाकुर

ऊना: जिला पुलिस अधीक्षक ऊना कार्तिकेयन के निर्देशानुसार संतोषगढ़ पुलिस ने नंगल के रहने वाले दो युवकों को कर्फ्यू में गश्त के दौरान 20.44 ग्राम चिट्टे् सहित दबोचा।
संतोखगढ़ पुलिस प्रभारी प्रदीप कुमार की टीम ने कर्फ्यू के दौरान नगर के सोमभद्रा नदी के तट के समीप ख्वाजा पीर मन्दिर के पास बाइक (पीबी11सीएच-0231) पर जा रहे दो युवकों को रोका। तलाशी लेने पर उनके पास से 20.44 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया।

क्या कहना है इस बारे में जिला पुलिस अधीक्षक ऊना कार्तिकेयन का…

जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि संतोषगढ़ पुलिस प्रभारी प्रदीप कुमार तथा उनकी टीम ने जसवीर सपुत्र गुरबख्श व संजू सपुत्र चमन लाल निवासी नंगल पंजाब से 20.44 ग्राम चिट्टा पकड़ा है। उन्होंने बताया कि दोनों युवकों को हिरासत में लेकर एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नशे का कारोबार करने वाले ऐसे तत्वों को कतई नहीं बख्शा जाएगा।

Most Popular