रेणुका गौतम
कुल्लू हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की सरकार ने कोविड -19 महामारी की वजह से पिछले 7 महीनों से बंद पड़े स्कूल-कॉलेजों को खोलने का निर्देश दे दिया है। सरकार ने इसके लिए विशेष दिशा-निर्देश यानी एसओपी भी जारी कर दी है, लेकिन स्कूल-कॉलेजों को सैनेटाइजेशन मद का बजट नहीं दिया है। इस कारण कक्षाओं और कैंपस को सैनेटाइज करना परेशानी का सबब बन गया है। अकेले कुल्लू जिले में 152 हाईस्कूल और सीनियर सेकेंड्री स्कूलों में पढ़ाई शुरू हो गई है । स्कूल-कॉलेजों को निर्देश दिए गए हैं कि महामारी से बचाव के सभी इंतजाम करने के बाद ही कक्षाओं का संचालन हो। ऐसे में स्कूल के संचालक परेशान हैं कि बिना बजट के कक्षाएं कैसे संचालित की जाएं , क्योंकि बिना सैनेटाइजेशन फंड के सरकार द्वारा जारी एसओपी का पालन करना कठिन हो रहा है। हिमाचल में निजी बस सड़क पर पलटी, महिला की मौत, 22 घायल उच्च शिक्षा उपनिदेशक बलवंत सिंह ने बताया कि सरकार के दिशा-निर्देशों के मुताबिक कुल्लू जिले में 152 शिक्षण संस्थानों में छात्रों की कक्षाए शुरू हो गई हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थानों में कमरों को लगातार सैनेटाइज किया जा रहा है। छात्रों की थर्मल स्कैनिंग और सोशल डिस्टेसिंग व फेसकवर के साथ ही शौचालय में साफ-सफाई के लिए उचित प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं।