शिमला: बॉलीवुड के चर्चित म्यूजिक डायरेक्टर सलीम मर्चेन्ट इन दिनों इंडियन आइडल पवनदीप राजन के साथ चायल और शिमला के आस पास की वादियों में पवनदिप के नए गाने की शूटिंग के लिए पंहुचे हुए है। बीते 2 दिनों से चायल की सुदर वादियों को वो अपने आने वाले गाने के लिए कैमरा में कैद कर रहे है। सोशल मीडिया पर शेयर की गई एक वीडियो में सलीम और पवनदिप ने बताया कि वो इन दिनों अपने नए गाने के शूट के लिए चायल पंहुचे है और उनका ये गाना शिवरात्रि तक लांच किया जाएगा।
पवनदीप ने बताया कि ये उनकी लाइफ का सबसे बड़ा और हसीन गाना है जिसे लेकर वो काफी उत्साहित है।


