Sunday, September 15, 2024
Homeकुल्लूभारतीय कब्बड़ी टीम में खेलेगी रुचि.. पुलिस सब इंस्पेक्टर पद पर है...

भारतीय कब्बड़ी टीम में खेलेगी रुचि.. पुलिस सब इंस्पेक्टर पद पर है तैनात

कुल्लू/आनी: खेल के प्रति जुनून और कड़ी मेहनत के दम पर आज रुचि ने भारतीय कबड्डी टीम में स्थान बना लिया है। आर्थिक तंगी के चलते जब माता-पिता ने रुचि की पढ़ाई और खेल के लिए खर्च से हाथ खड़े कर दिए तो नाना हौसला बनकर लाडली के साथ खड़े रहे। उन्होंने पढ़ाई से लेकर सभी तरह का खर्च उठाकर रुचि के सपने को पूरा किया। 
आनी विधानसभा क्षेत्र की नित्थर उप तहसील के ढमाह गांव की 20 वर्षीय रुचि अब स्पोर्ट्स कोटे से पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं। स्पोर्ट्स स्टेट हॉस्टल बिलासपुर से स्नातक की पढ़ाई के दौरान गुजरात, कबीरधाम और गोवा में हुई राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में रुचि ने स्वर्ण पदक जीतकर सूबे का नाम रोशन किया है। अब भारतीय टीम से नेपाल में दमखम दिखाएंगी। 19 अप्रैल से नेपाल में अंतरराष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता होगी।बेहद गरीब परिवार से संबंध रखने वाली रुचि जब लूहरी स्कूल में सातवीं कक्षा में पढ़ती थीं तो उनका चयन जिला स्तरीय अंडर-14 कबड्डी प्रतियोगिता के लिए हुआ था। यहां बेहतर प्रदर्शन के आधार पर उनका चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ। 

स्पोर्ट्स स्टेट हॉस्टल बिलासपुर से पत्र आया तो रुचि ने परिवार को बताया। घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण माता-पिता ने रुचि को भेजने से मना कर दिया। रुचि के नाना सतीश कुमार ने उसकी सहायता की।
आनी कॉलेज में सम्मान समारोह के दौरान रुचि ने कहा कि उन्हें घुटनों में बहुत दर्द रहता था। इस कारण वह घर भी नहीं आ सकती थीं। लोगों ने कई तरह की बातें कीं, लेकिन हौसला नहीं हारा। जब लूहरी स्कूल से स्पोर्ट्स हॉस्टल बिलासपुर के लिए चयनित हुईं तो भी लोगों ने कई बातें कही, लेकिन बिना किसी की परवाह किए अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित रखा। उनकी प्रेरणा से ही आज वह इस मुकाम पर पहुंची हैं। 

Most Popular