Friday, April 18, 2025
Homeकुल्लूरोटरी क्लब कुल्लू ने करवाया शहर के विभिन्न हिस्सों में पीने...

रोटरी क्लब कुल्लू ने करवाया शहर के विभिन्न हिस्सों में पीने का पानी उपलब्ध

रेणुका गौतम, कुल्लू : हाल ही में आई बाढ़ के कारण शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति बहुत प्रभावित हुई है, जिसके चलते शहर में पानी की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि प्रशासन भी इस दिशा में दिन-रात मुस्तैदी से कार्य कर रहा है। जनता की इसी दिक्कत को देखते हुए रोटरी क्लब कुल्लू द्वारा शहर के विभिन्न वार्डों (वार्ड नंबर 4 कन्या महा विद्यालय के नज़दीक, मठ एरिया, मियाँ बेहड़ के कुछ इलाक़ों) में पीने के पानी की सप्लाई की गई।

रोटरी क्लब कुल्लू के प्रधान अंशुल पराशर ने बताया कि रोटरी क्लब हमेशा से सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यों में अग्रणी रहा है व आने वाले समय में भी इस तरह सामाजिक गतिविधियों में अपना योगदान देता रहेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि इस विपदा की घड़ी में विभिन्न संस्थाएँ अपना काम बखूबी कर रही हैं। प्रशासन का हर विभाग भी पूरी ईमानदारी से अपना काम कर रहा है।

इस आपदा से कई लोग बहुत ज़्यादा प्रभावित हुए हैं। अत्याधिक नुक़सान भी हुआ है, जिसकी भरपाई नामुमकिन है। उन्होंने कहा कि इस विपदा की घड़ी में रोटरी क्लब कुल्लू आने वाले समय में भी प्रभावित क्षेत्रों के प्रभावित लोगों की हर संभव सहायता करने का प्रयास करेगा।

Most Popular