मनाली होटल एसोसिएशन के चुनाव संपन्न
रेणुका गौतम, कुल्लू : लगभग 15 माह के अंतराल के बाद हिमाचल की सबसे बड़ी होटल एसोसिएशन मनाली के चुनाव आखिरकार संपन्न हुए। इस चुनाव में रोशन ठाकुर प्रधान पद हेतु चुने गए हैं। बुधवार को मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद देर रात मतगणना का कार्य खत्म हुआ और परिणाम घोषित किए गए। इन चुनावों में उपप्रधान मान चंद ने 373 में से 228 मत प्राप्त किए जबकि मान चंद 147 मतों से विजय हुए ।
हिमाचल की सबसे बड़ी होटल एसोसिएशन मनाली के चुनाव प्रक्रिया गत दिवस सुबह 9 बजे से शुरू हुई। इस दौरान बड़ी तादाद में एसोसिएसन से जुड़े सदस्यों ने उत्साहित होकर भाग लिया। सुबह से लेकर देर रात तक मनाली के माल रोड़ में भी चुनाव को लेकर खासी भीड़ देखने को मिली। जिससे संगठन को लेकर सदस्यों में गहरी रुचि सामने आई। शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए इस चुनाव को लेकर एसोसिएशन के सदस्यों ने संतोष व्यक्त किया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष रोशन ठाकुर को 390 और सुभाष ठाकुर को 211 मत पड़े। रोशन ठाकुर ने 179 मतों से विजय हासिल की।
जीत के बाद सभी सदस्यों का रोशन ठाकुर ने आभार व्यक्त करते हुए होटल उद्योग से जुड़ी समस्याओं के समाधान और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कदम उठाए जाने की बात कही। उन्होंने विश्वास दिलाया कि मनाली के होटल व्यवसायियों के हितों की रक्षा उनकी प्राथमिकता रहेगी। होटल एसोसिएशन के चुनाव परिणाम देर रात आने के कारण दिनभर परिणाम को लेकर चर्चा बनी रही।
होटलियर एसोसिएशन को नए नेतृत्व मिलने से पर्यटन सीजन को लेकर क्षेत्र में उत्थान की उम्मीद भी जताई जा रही है। खास बात यह रही कि इन चुनावों में 36 महिलाओं ने भी अपने बहुमूल्य मत का प्रयोग किया।

