Saturday, July 12, 2025
HomeशिमलाRohru-shimla : रोहड़ू में पति- पत्नी ने फंदा लगाकर की आत्महत्या

Rohru-shimla : रोहड़ू में पति- पत्नी ने फंदा लगाकर की आत्महत्या

रोहडू कलगाव के रहने वाले पति-पत्नी ने देवदार के पेड़ पर एक ही रस्सी से फांसी का फंदा लगाकर इहलीला समाप्त कर ली। रोहड़ू पुजारलीे कलगांव के रहने वाले मृतक की पहचान 42 साल के शांता कुमार के तौर पर की गई है, जबकि मृतका की पहचान 40 साल की मीना के तौर पर की गई है। प्
फिलहाल पुलिस आत्महत्या की वजह का पता लगाने में जुटी हुई है। पति और पत्नी द्वारा जान देने का बेहद ही खौफनाक कदम उठाया गया है।

Most Popular