शिमला : रोहडू क्षेत्र के बाहली में स्कोर्पियो के गहरी खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया ।
यह हादसा रविवार देर शाम रोहड़ू-करासा सड़क पर हुआ। बताया जा रहा है कि स्कोर्पियो (एचपी14बी 4455) में सवार तीन लोग अपने गांव करासा जा रहे थे कि बाहली में स्कोर्पियो बेकाबू होकर खाई में जा गिरी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों को खाई से निकाला। दो की मौत मौके पर ही हो गई थी। इनकी पहचान दिनेश थारटा (42 ) पुत्र जयराम थारटा और सुरेंद्र(51) पुत्र पूर्वानंद के रूप में हुई है।
घायल का नाम प्रदीप ब्राक्टा है। उसे गंभीर अवस्था में आईजीएमसी रैफर किया गया है।