Thursday, February 20, 2025
Homeकुल्लूक्षेत्र में सड़क सुविधा होगी और बेहतर: शौरी

क्षेत्र में सड़क सुविधा होगी और बेहतर: शौरी

कहा शरणधार से होरनगाड़ तक होगा सड़क निर्माण

वैकल्पिक सड़क मार्गों के जाल से जुड़ेगा चैहनी पंचायत का हर गांव

रेणुका गौतम कुल्लू : भले ही बढ़ती हुई सड़क सुविधा आज अधिक से अधिक गांवों को आपस में जोड़ने में कामयाब हो पा रही हो, लेकिन यह बात भी सच है कि ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी छोटी आबादी वाले अनेकों गांव इस सुविधा से वंचित हैं। हाल ही में बंजारा की पंचायत चैहनी के अंतर्गत शरणधार गांव में सड़क पहुंचने पर ग्रामीणों की खुशी देखते ही बन रही है।

क्षेत्र में सड़क सुविधा मिलने पर ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक सुरेंद्र शौरी का आभार जताया व इस मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन कर ख़ुशी का इजहार किया गया। इस अवसर पर स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि व पंचायत प्रधान पूर्ण चंद, प्रधान शिकारीघाट विजय ठाकुर, प्रधान टील हीरा सिंह दीपक व अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।

अपने संबोधन के दौरान विधायक शौरी ने कहा कि शरणधार-धनियार सड़क के निर्माण में बजट की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। इस सड़क के माध्यम से बिहार व होरंनगाड़ जैसे बड़े गांवों तक वैकल्पिक सड़क मार्ग बनाने की प्रतिबद्धता को भी विधायक सुरेंद्र शौरी ने दोहराया। विधायक शौरी ने कहा है कि ग्रामीणों के सहयोग से जल्द ही लोक निर्माण विभाग के अधीन इस सड़क का विस्तारीकरण का कार्य किया जाएगा व बेहतर सड़क सुविधा का लाभ ग्रामीणों तक पहुंचाया जाएगा।

Most Popular