Sunday, July 13, 2025
Homeऊनाऊना में सड़क हादसा.. ट्रक पलटने से 12 लोग घायल

ऊना में सड़क हादसा.. ट्रक पलटने से 12 लोग घायल

ऊना: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में सड़क हादसों के दौरान 12 लोग घायल हो गए हैं। पंजावर में पंजाब से सामान व मजदूरों को लेकर आ रहा एक ट्रक सड़क किनारे पलट गया। हादसे में ट्रक सवार 12 लोग घायल हो गए।  मंगलवार सुबह पंजाब के जिला लुधियाना से सामान सहित मजदूरों को लेकर टाहलीवाल की ओर आ रहा ट्रक पंडोगा में वनखंडी के पहाड़ी क्षेत्र में उतराई में मोड़ पर अचानक अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा में जाकर सड़क किनारे पलट गया। गनीमत रही कि सामने से कोई अन्य वाहन नहीं आ रहा था। अन्यथा टक्कर से बड़ा हादसा हो सकता था। घटना के तुरंत बाद घायलों को इलाज के लिए ऊना अस्पताल भेजा गया। सभी घायल लोग प्रवासी मजदूर बताए जा रहे हैं।  

Most Popular