Sunday, July 13, 2025
Homeलाइफस्टाइलसरिए के दाम में हुई बढ़ोतरी.. सीमेंट भी हो सकता है महंगा

सरिए के दाम में हुई बढ़ोतरी.. सीमेंट भी हो सकता है महंगा

हिमाचल प्रदेश में सरिया के दामों में पिछले तीन दिनों से बढ़ोतरी हो रही है। तीन दिनों के भीतर ही सरिया के दाम में 400 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ोतरी हुई है। तीन दिन पहले ही सरिया के दामों में कमी आई थी। सरिया के दाम आठ हजार रुपये प्रति क्विंटल से कम होकर 7500 रुपये प्रति क्विंटल हुए थे। बुधवार से शुक्रवार तक प्रति क्विंटल चार सौ रुपये दाम बढ़े हैं।सरिया डीलरों का कहना है कि अब दाम 7900 रुपये प्रति क्विंटल हो चुके हैं। इसके अलावा सीमेंट के दाम भी आसमान छू रहे हैं। सीमेंट और सरिया डीलर सतपाल एंड कंपनी ने कहा कि सीमेंट डीलरों को मिलने वाले इंटरनल डिस्काउंट को कंपनियों ने खत्म कर दिया है। इसका असर भी उपभोक्ताओं पर ही पड़ेगा। आने वाले समय में सीमेंट और मंहगा हो सकता है।

Most Popular