Monday, December 23, 2024
Homeशिमलाविद्युत तकनीकी कर्मचारी संघ की विद्युत बोर्ड प्रबंधन के साथ 51 सूत्रीय...

विद्युत तकनीकी कर्मचारी संघ की विद्युत बोर्ड प्रबंधन के साथ 51 सूत्रीय मांग पत्र पर रिव्यू बैठक

शिमला : हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत तकनीकी कर्मचारी संघ की विद्युत बोर्ड प्रबंधन के साथ 51 सूत्रीय मांग पत्र पर रिव्यू बैठक हुई  । कर्मचारी संघ और  विद्युत बोर्ड प्रबंधन की इस रिव्यू बैठक में जूनियर टी मेट,जूनियर हेल्पर में से जूनियर शब्द को खत्म कर अनुबंध अवधि को जूनियर टी मेट,  जूनियर हेल्पर  व उसके बाद नियमित होने पर टी  मेट, हेल्पर  के पद पर ही नियमतिकरण अधिवेशन में तत्कालीन ऊर्जा मंत्री  की घोषणा के अनुरूप जो जूनियर टी मेट व जूनियर हैल्पर  के लिये पदोन्नति समयावधि को 5 वर्ष से 3 बर्ष करना इसको भी सर्विस कमेटी में ले जाकर लागू किया जायेगा व प्रोजेक्ट विंग में जो कर्मचारी तीस व बतीस  बर्षों से एक ही पद पर कार्य कर रहे हैं उन्हें एक वेतन वृद्धि देने पर भी सहमति बनी है । बैठक में संघ की ओर से प्रदेश अध्यक्ष दूनी चंद ठाकुर, प्रदेश संयोजक  सुनील शर्मा, बरिष्ठ उपाध्यक्ष  प्रदीप ठाकुर, चमन शर्मा मदन ठाकुर अजय पराशर मुख्य सलाहकार श्री सुरेंदर पराशर प्रदेश महामंत्री नेक राम ठाकुर , अतिरिक्त महामंत्री  राम प्रकाश परिहार, देवेंद्र संधू , मु य संगठन सचिव  सालिग राम ठाकुर,  वित्त सचिव रणबीर ठाकुर, एवम प्रदेश मीडिया प्रभारी जय कृष्ण  शर्मा ने भाग लिया ।

प्रदेश अध्यक्ष व महामंत्री ने हिमाचल सरकार व बोर्ड प्रवंधन का तकनीकी कर्मचारी संघ को बातचीत  के लिए बुलाने पर धन्यवाद व्यक्त किया व हिमाचल के मु यमंत्री व  ऊर्जा मंत्री का भी आभार व्यक्त किया है जिनका तकनीकी कर्मचारियों की समस्याओं को सुलझाने के लिये बोर्ड प्रवंधन को दिशानिर्देश दिए है । प्रदेश महामंत्री नेक राम ठाकुर ने तकनीकी कर्मचारियों से भी आवाहन किया कि वे किसी के बहकावे में न आएं क्योंकि तकनीकी कर्मचारी संघ ही तकनीकी कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान  करवाने में समर्थ है व समस्यायों का समाधान करवाया भी है ।

Most Popular