Friday, November 22, 2024
Homeकांगड़ादेहरा में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन

देहरा में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन


देहरा:  73वां गणतंत्र दिवस समारोह कांगड़ा जिले के देहरा उपमंडल में बलिदानी वीर भुवनेश्वर डोगरा मैदान में  हर्षोल्लास से मनाया गया। इस मौके पर उपमंडलाधिकारी श्री धनबीर ठाकुर ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा राजकीय विद्यालय देहरा छात्र एवं बालिका के एनसीसी व स्काउट गाइड के स्वयंसेवियों  द्वारा प्रस्तुत आकर्षक मार्च पास्ट की सलामी ली। इसके अतिरिक्त विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों द्वारा सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।    एसडीएम ने अपने संबोधन में  संविधान निर्माताओं के साथ-साथ देश की आजादी एवं गणतंत्र की स्थापना में स्वतंत्रता सेनानियों के बहुमूल्य योगदान, निःस्वार्थ त्याग और बलिदान को भी याद किया। उन्होंने बहुमूल्य सेवाओं के लिए भारतीय सेनाओं के जवानों का जहां आभार जताया, वहीं देश की रक्षा की खातिर सरहदों पर अपने प्राण न्यौछाबर करने वाले वीर जवानों तथा उनके परिवारों को भी नमन किया।  एसडीएम ने इस अवसर पर बलिदानी वीरों के परिजनों को सम्मानित किया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए। साथ ही उपस्थित लोगों से कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सभी जरूरी एहितयात बरतने की अपील की।    ये रहे मौजूदनायब तहसीलदार सूरिंदर कुमार, नगर परिषद अध्यक्षा सुनीता देवी, उपाध्यक्ष मलकियत परमार, सभी पार्षद, विभिन्न शिक्षण संस्थानों के प्रिंसिपल एवं शिक्षक, एसएचओ कुलदीप कुमार, सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Most Popular