Friday, October 24, 2025
Homeकुल्लूप्रसिद्ध साहित्यकार, लेखक एवं शिक्षाविद कमल कांत विद्रोही का निधन

प्रसिद्ध साहित्यकार, लेखक एवं शिक्षाविद कमल कांत विद्रोही का निधन

कुल्लू : कुल्लू जनपद से संबंध रखने वाले ख्याति प्राप्त साहित्यकार, लेखक, कवि, समीक्षक एवं शिक्षाविद कलम कांत विद्रोही हमारे बीच नहीं रहे। प्रसिद्ध हस्ती स्व. कमलकांत विद्रोही की जीवंत रचनाएं हमेशा उनकी याद दिलाती रहेगी। साहित्य समाज के लिए यह बहुत बड़ी क्षति है जिसकी पूर्ति असंभव है। साहित्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान के चलते प्रदेश के साहित्य में कमलकांत विद्रोही का नाम हमेशा अमर रहेगा। गौरतलब है कि वह पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे। प्रेस क्लब आफ कुल्लू ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। प्रेस क्लब के प्रधान धनेश गौतम ने कहा है कि कमल कांत विद्रोही द्वारा साहित्य के क्षेत्र में दिए गए योगदान को समाज कभी नहीं भूल पाएगा। वह अपने द्वारा तैयार की गई रचनाओं के माध्यम से हमेशा सभी के दिलों में जिंदा रहेंगे।

Most Popular