शिमलाः देवभूमि हिमाचल प्रदेश में एक भाई द्वारा राखी के रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला रिपोर्ट किया गया है। घटना राजधानी शिमला स्थित रामपुर क्षेत्र के तहत ननखड़ी तहसील का है।
जहां एक चचेरे भाई द्वारा अपनी बहन के साथ दुष्कर्म कर गर्भवती करने की घटना घटित हुई है। इस बात का पता तब चला जब पीड़िता की तबियत खराब होने पर परिवार जन उसे उपचार हेतु अस्पताल लेकर पहुंचे।
जहां जांच के दौरान बेटी गर्भवती पाई गई। जिसके बाद परिजनों द्वारा पूछे जाने पर बेटी ने अपने साथ हुए दुराचार की बात कही। इसकी शिकायत बेटी के घरवालों ने पुलिस में दी।
शिकायतकर्ता ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि बीते नवंबर व दिसंबर माह में नाबालिग बेटी व बेटा अपने चाचा के घर ननखड़ी स्थित एक गांव गए हुए थे।
इस दौरान उनके भतीजे ने नाबालिग बेटी के साथ शारीरिक संबंध बनाए। वहां कुछ दिन ठहरने के बाद वह वापस घर लौट आए।
इस दौरान बीते 15 जनवरी को अचानक बेटी के पेट में दर्द होने पर जब वे उसे अस्पताल लेकर पहुंचे तो वहां मौजूद डॉक्टर ने उन्हें लड़की के गर्भवती होने की बात कही।
आरोपित के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की संगीनता से जांच की जा रही है। मामले की पुष्टि डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर ने की है।