कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश में बीते कल भतीजे द्वारा नाबालिग बुआ के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था और आज एक बारे फिर प्रदेश से रिश्तों की मर्यादा को तार-तार करने वाला मामला रिपोर्ट हुआ है।
मामला कांगड़ा जिले से रिपोर्ट किया गया है। जहां स्थित बैजनाथ थाना में एक महिला ने अपने बहनोई के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।
आरोपी का नाम ध्रुव शर्मा बताया जा रहा है। पीडिता ने आरोपी ध्रुव शर्मा पर शारीरिक संबंध बनाने और अपमान करने का आरोप लगाया है। महिला ने बहनोई के खिलाफ दुर्व्यवहार की शिकायत दर्ज करवाई है।
बैजनाथ थाना प्रभारी ओपी ठाकुर ने मामले कि पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आगामी कार्रवाई अमल में लाइ जा रही है।