Thursday, November 21, 2024
Homeचुनावपंचायत चुनावों को लेकर पूर्वाभ्यास संपन्न, पोलिंग पार्टियां हुई रवाना

पंचायत चुनावों को लेकर पूर्वाभ्यास संपन्न, पोलिंग पार्टियां हुई रवाना



  • काजा: रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पंचायत चुनावों को लेकर काजा कांफ्रेंस हॉल में अंतिम चरण का पूर्वाभ्यास सोमवार को किया गया। इसके बाद पोलिंग पार्टियां पोलिंग बूथों के लिए रवाना कर दी है। एसडीएम महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पूर्वाभ्यास में चुनाव डयूटी पर तैनात सहायक चुनाव अधिकारी, पीठासीन अधिकारी और पोलिंग अधिकारियों को चुनाव आयोग की तरफ से जारी कायदे और कानून का पालन करते हुए चुनाव प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया। कर्मचारियों को मतदान प्रक्रिया शुरू होने से लेकर मतपेटियों को बंद करने तक हर प्रक्रिया को बारीकी से समझाया। पूर्वाभ्यास में 38 पीठासीन अधिकारी, 114पोलिंग अधिकारी शामिल हुए। इसके साथ ही रिजर्व्ड में 8 पीठासीन अधिकारी,24 पोलिंग अधिकारी भी मौजूद रहें। पंचायत चुनाव के लिए चुनाव आयोग की तरफ से तैनात चुनाव पर्यवेक्षक संजीव सूद ने चुनाव प्रक्रिया के दौरान कर्मचारियों को चुनाव आयोग की और से जारी नियमों का ईमानदारी ओर पारदर्शिता के साथ पालन करने की अपील की। इसके साथ चुनावी ड्यूटी में तैनात कर्मियों अपने मतदान करने की प्रक्रिया के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। चुनाव की दृष्टि से सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति की गई जिसमें टशी ज्ञामछो अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग को लोसर, हल और खुरिक पंचायत , मनीष कुमार आर्य अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग को गियू , ताबो और धंखर पंचायत, हरदेव सिंह नेगी वन मंडलाधिकारी को किब्बर और लांगचा पंचायत,
    , चंद्रशेखर सहायक परियोजना
    अधिकारी कृषि को कुंगरी, सगनम, लालुंग, पंचायत आवंटित की गई है। 22 बूथों पर इंटरनेट कनेक्टिविटी नहीं है फिर भी एक सिस्टम तैयार किया है ताकि हर दो घंटे बाद मतदान की अपडेट दी जा सकें। रिटर्निंग ऑफिसर महेंद्र प्रताप सिंह ने सभी स्पीति के मतदाताओं से अपील की है अधिक से अधिक मतदान करें। वहीं पोलिंग पार्टियां के रहने की व्यवस्था कर दी गई है। इस मौके पर डीएसपी रोहित मृग पूरी विशेष तौर पर मौजूद रहे।

Most Popular