Friday, November 22, 2024
Homeकुल्लूविधायक बनते ही रवि ठाकुर जूटे लाहौल स्पीति के उत्थान में

विधायक बनते ही रवि ठाकुर जूटे लाहौल स्पीति के उत्थान में

सीएम से मुलाकात कर 3 हेलीपोर्ट का ऐलान
क्षेत्र में एंटी वाटर फ्रीजिंग टेक्नोलॉजी की सुविधा का भी ऐलान
रेणुका गौतम, केलांग : प्रदेश की कमान संभालते ही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नवनियुक्त विधायक रवि ठाकुर के आग्रह पर तीन हेली पोर्ट लाहुल स्पीति में बनाने का तोहफा दिया है। जो कि निसंदेह क्षेत्र के लोगों के लिए बहुत आवश्यक एवं उपयोगी सुविधा साबित होने वाली है। गौरतलब है कि हेली पोर्ट बनने से जहां खासकर सर्दियों में मेडिकल एमर्जेंसी की स्थिती में मरीज को तुरंत एयर लिफ्ट किया जा सकता है , वहीं जनता को 24 घंटे हेलीकाप्टर की सुविधा मुहैया रहेगी।
काबिले गौर है कि हेली पोर्ट में जहां एक से अधिक हेलीकाप्टर की पार्किंग की जा सकती है , साथ ही हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने पर उसकी मरम्मत भी की जा सकती है।
इसी के साथ विधायक रवि ठाकुर ने क्षेत्र की दूसरी बहुत बड़ी दिक्कत को भी मुख्यमंत्री के सामने रखा और उसके समाधान को शीघ्र किए जाने की मांग की है। यह दूसरी बड़ी दिक्कत है, अत्यधिक सर्दियों में पेयजल जम जाने से पेयजल की सप्लाई में बाधा आना। जिसके चलते जनता को सर्दियों में पानी की दिक्कत का भी बहुत सामना करना पड़ता है। इस समस्या का समाधान करने हेतु विदेशों में इस्तेमाल होने वाली एंटी वाटर फ्रीजिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने की मांग उठाई गई। विधायक रवि ठाकुर की इस मांग को तुरंत बिना देर किए मुख्यमंत्री ने विधायक रवि सिंह ठाकुर की इस मांग को स्वीकार करते हुए शीघ्र ही सर्दियों में क्षेत्र में इस तकनीक का इस्तेमाल किए जाने का ऐलान किया। ताकि सर्दियों में भी 24 घंटे जनता को पेयजल की समस्याओं से दो-चार न होना पड़े।
लाहौल स्पीति के लोगों को मुख्यमंत्री द्वारा हेली पोर्ट बनाने को लेकर किए गए एलान को जल्द धरातल पर उतारने के लिए उपायुक्त लाहुल स्पीति को भी तुरंत आदेश जारी किए गए की वह हेलीपोर्ट बनाने के लिए जगह चिन्हित करें और जल्द से जल्द सरकार को सूचित करें ताकि इस योजना को धरातल पर उतारा जा सके।
मुख्यमंत्री से हुई मुलाकात को लेकर विधायक रवि ठाकुर ने कहा कि सोमवार को उनकी अध्यक्षता में 9 सदस्यीय एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिला और बधाई दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के समक्ष हमने जो मांगे प्रमुखता से रखी जिसे मुख्यमंत्री ने बिना देर गवाए हामी भरी और अधिकारियों को आदेश जारी करते हुए कहा कि सबसे पहले हेली पोर्ट के निर्माण के लिए जगह का चयन किया जाए, वहीं जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को भी लाहौल स्पीति मैं एंटी वाटर फ्रीजिंग टेक्नोलॉजी की सुविधा पर ध्यान देने की बात कही। विधायक रवि ठाकुर ने मुख्यमंत्री का लाहुल-स्पीति के लोगों की इन आवश्यक मांगों को लेकर मुख्यमंत्री द्वारा उठाए गए कदम की सराहना की और उनका आभार भी जताया। इस अवसर पर कैप्टन रवीना ठाकुर भी विशेष तौर पर मौजूद रही।

Most Popular