Sunday, September 14, 2025
Homeशिमलाबैम्लोई, देवनगर और विकासनगर में जरूरतमंद परिवारों को दिया राशन

बैम्लोई, देवनगर और विकासनगर में जरूरतमंद परिवारों को दिया राशन

taza khabar

शिमला : कफर्यू व लाॅकडाउन की वजह से रोजगार से वंचित हुए दिहाड़ीदार मजदूरों व गरीब परिवारों को प्रेस क्लब शिमला द्वारा लगातार मदद पहुंचाई जा रही है। इस क्रम में  बुधवार को राजधानी के बैम्लोई, देवनगर व विकासनगर में रह रहे तीन परिवारों के एक दर्जन सदस्यों को खाद्य सामग्री वितरित की गई। प्रेस क्लब के पदाधिकारी अपनी निजी गाड़ी में राशन भरकर जरूरतमंदों को मुहैया करवा रहे हैं। 
प्रेस क्लब के अध्यक्ष अनिल भारद्वाज (हैडली) के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने जरूरतमंद परिवारों में आटा, चावल, दाल, तेल, आलू, प्याज व दूध का वितरण किया। इनमें बैम्लोई में उत्तर प्रदेश के अर्किम, मोनिका, रिंकी व माही, देव नगर में मंडी जिला के प्रदीप, अक्षय व कमलेश और विकासनगर में उतर प्रदेश के बिजनौर निवासी अशोक, पूनम, शिवानी, अमित व मोनू शामिल हैं। इस मौके पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अनिल भारद्वाज (हैडली), महासचिव देवेंद्र वर्मा, संयुक्त सचिव भवानी नेगी, उपाध्यक्ष पराक्रम चंद व भूपिंद्र शर्मा, कोषाध्यक्ष उज्जवल शर्मा, सदस्य विशाल सरीन, दिनेश अग्रवाल, करूणा कंवर, विजय खाची, अभिषेक शर्मा, जुगल चैधरी, कृष्ण मुरारी व प्रेस क्लब के वरिष्ठ सदस्य आरएल डोगरा मौजूद रहे। 
प्रेस क्लब के अध्यक्ष अनिल भारद्वाज (हैडली) ने बताया कि प्रेस क्लब द्वारा लगातार जरूरतमंद व बेसहारा लोगों का पता लगाकर उन्हें घर पर राशन पहुंचाया जा रहा है और लाॅकडाउन जारी रहने तक यह मदद जारी रहेगी।

Most Popular