शिमला ज़िला के रामपुर उपमंडल के तहत निरथ ननखड़ी मार्ग में पांडा धार के सदुर्मीघटनाग्परस्त कुड़ीधार में मारुति अल्टो कार दुर्घटना में दो की मौके पर मौत, एक गम्भीर घायल ने शिमला ले जाते रास्ते मे तोड़ा दम । घायल को महात्मा गांधी चिकित्सा सेवा परिसर खनेरी से आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया था।
जानकारी के अनुसार आल्टो के टेन कार नंबर एचपी 35- 6088 नीरथ ननखरी सड़क पर पांडा धार के पास अनियंत्रित होकर 200 फिट गहरी खाई में गिरी ।जिसमें एक महिला और एक पुरुष की मौत हुई है जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल है और हालत नाजुक थे। शिमला ले जाते नारकण्डा के समीप उस की भी मौत हो गई। डीएसपी रामपुर अभिमन्यु वर्मा ने बताया की मौका पर छानबीन से पाया गया की गाड़ी में 3 व्यक्ति सवार थे। जिनमें से दो की मृत्यु घटनास्थल पर ही हो गई थी। जिनकी पहचान हरजीत सिंह S/o जसवीर सिंह निवासी जैजहड , डाकघर नीथर, जिला कुल्लू उम्र 32 साल कार चालक गम्भीर घायल है। सीमा देवी W/o दीवान चंद निवासी जेजेड PO निथर , जिला कुल्लू 31 साल और ताराचंद पुत्र श्यामा राम गांव जेजेड डाकघर निथर जिला कुल्लू उम्र 58 वर्ष की मौत हुई है। घायल चालक को रामपुर के महात्मा गांधी चिकित्सा सेवा परिसर लाया गया । हालत गम्भीर होने के कारण घायल को आईजीएमसी शिमला के रेफर किया गया है लेकिन नारकण्डा के समीप मौत हो गई।शव को कुमारसैन चिकित्सय के शव गृह में रखा गया है।
पुलिस ने मामला IPC की धारा 279,337 में दर्ज कर अभियोग का अन्वेषण जारी है ।