बॉलीवुड फिल्म के दृश्य फिल्माए जाएंगे
रेणुका गौतम, कुल्लू : आजकल ज़िला मुख्यालय कल्लू के रथ मैदान में एक बार फिर दशहरे का दृश्य सजाया जा रहा है। दरासल यह जो माहौल तैयार किया गया है, यह बॉलीवुड फिल्म राहु केतु के लिए तैयार किया गया है। जिसमें रामलीला का मंचन और दशहरे के कुछ दृश्य फिल्माए जाने हैं। फिल्म के सह-संयोजक और स्थानीय निवासी वीरेंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि यहां बॉलीवुड फिल्म को शूट किया जाना है। जिसमें चंकी पांडे और पुलकित सम्राट जैसे अभिनेता भाग अभिनय कर रहे हैं। यहां दशहरे की रामलीला का दृश्य फिल्माया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस फिल्म में स्थानीय युवाओं को भी रोजगार मिला है।
साथ यह भी कहा कि जिला के विभिन्न इलाकों में आज तक बहुत सी फिल्मों की शूटिंग होती आई है, लेकिन यह पहला मौका है जब जिला मुख्यालय कल्लू के बीच किसी बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग की जा रही है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि फिल्म क्षेत्र में स्थानीय युवाओं को भविष्य में भी इस तरह रोजगार मिलता रहेगा।