Saturday, April 19, 2025
Homehimachalक्रॉस वोटिंग के कयास के साथ राज्य सभा चुनाव आज, सुबह नौ...

क्रॉस वोटिंग के कयास के साथ राज्य सभा चुनाव आज, सुबह नौ से 4 बजे तक चलेगी वोटिंग, 5 बजे आएगा परिणाम


सुबह नौ से चार बजे तक चलेगी वोटिंग, पांच बजे मतगणना के साथ ही आ जाएगा परिणाम

शिमला : क्रॉस वोटिंग की अटकलों और शोर के बीच राज्यसभा चुनाव के लिए फैसला मंगलवार को होगा। सुबह नौ बजे से लेकर दोपहर बाद चार बजे तक चुनाव आयोग ने मतदान के लिए समय रखा है। शाम पांच बजे मतगणना होगी और इसी के साथ विजयी उम्मीदवार को सर्टिफिकेट दे दिया जाएगा। यह चुनाव हिमाचल से राज्यसभा में खाली हुई जेपी नड्डा की एकमात्र सीट के लिए है। कांग्रेस ने इस बार सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी को हिमाचल से प्रत्याशी बनाया है, जबकि भारतीय जनता पार्टी ने अचानक हर्ष महाजन को चुनाव में उतारकर चुनाव रोचक बना दिया है। विधानसभा में कांग्रेस के पास सबसे ज्यादा 40 विधायक हैं, जबकि भाजपा के पास सिर्फ 25 एमएलए हैं। तीन निर्दलीय विधायक भी सदन में हैं और इन पर भी कांग्रेस सरकार दावा कर रही है। इस तरह से यह मुकाबला 43 बनाम 25 का है, लेकिन कम संख्या होने के बावजूद भाजपा चुनाव क्यों लड़ रही है, इसी सवाल ने क्रॉस वोटिंग की आशंका को हवा दी है। विपक्षी दल इस चुनाव में हिमाचली बनाम आयातित प्रत्याशी के नारे को भुनाना चाहता है।
मतदान के एक दिन पहले नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भी विधायकों से अंतरात्मा की आवाज पर वोटिंग करने को कहा। इससे पहले मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अपने विधायकों से कह चुके हैं कि पार्टी सर्वोपरि है, नाराजगी किसी व्यक्ति से हो सकती है। हर्ष महाजन, क्योंकि कुछ समय पहले कांग्रेस से ही भाजपा में गए हैं और कांग्रेस पार्टी में लंबी और प्रभावशाली पारी खेल चुके हैं, इसलिए सत्तारूढ़ दल में भी इसकी हलचल है। कांग्रेस की ओर से राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी और संजय अवस्थी तथा भाजपा की ओर से सतपाल सिंह सत्ती और राकेश जमवाल को ऑथोराइज्ड एजेंट घोषित किया गया है। इन्हें डिस्क्लोज करके दोनों दलों के विधायकों को वोट डालना है। हिमाचल में राज्यसभा के लिए आमतौर पर बिना चुनाव नेता जाते रहे हैं। आनंद शर्मा हों, विप्लव ठाकुर हों या फिर जेपी नड्डा। किसी के समय चुनाव नहीं हुआ। इस बार ही यह नौबत आई है। दोनों दलों में से कौन-किसको सरप्राइज देता है, इसका पता मंगलवार शाम को चलेगा।
चुनाव आयोग ने भाजपा की शिकायत दिल्ली भेजी
कांग्रेस द्वारा राज्यसभा की वोटिंग के लिए थ्री लाइन व्हिप जारी करने की भाजपा की शिकायत को चुनाव आयोग ने दिल्ली भेज दिया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने बताया कि इस बारे में भारत निर्वाचन आयोग ही आगे कुछ बताएगा। दूसरी तरफ, कांग्रेस विधायक दल के मुख्य सचेतक और हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि पार्टी ने जो व्हिप जारी किया था, उसे वापस ले लिया था। किसी ने डस्टबिन में से इसे उठाकर भाजपा वालों को पकड़ा दिया।
सीएलपी के डिनर में हाइकमान ने ली रिपोर्ट
सोमवार शाम को कांग्रेस विधायक दल की बैठक होटल सिसिल में हुई। इसमें डिनर भी रखा गया था। कांग्रेस प्रत्याशी अभिषेक मनु सिंघवी के अलावा प्रभारी राजीव शुक्ला और तेजेंद्र पाल सिंह बिट्टू ने विधायकों से रिपोर्ट ली है। मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को भी इसमें बुलाया गया। हाइकमान कुछ नाराज विधायकों से फीडबैक चाहती थी, ताकि उनकी बात को भी सुना जाए।

Most Popular