Friday, November 22, 2024
Homeहमीरपुरपाक साफ है भाजपा सरकारें तो देश के बिगड़ते हालातों पर चुप...

पाक साफ है भाजपा सरकारें तो देश के बिगड़ते हालातों पर चुप क्यों : राणा

कहा : क्यों नहीं दिख रही देश की ज्वलंत समस्याएं

हमीरपुर

: सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने हमला बोलते हुए कहा है कि अगर केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकारें पाक साफ हैं तो स्थिति स्पष्ट करें कि देश की बिगड़ी अर्थव्यवस्था, बेरोजगारी व महंगाई पर चुप क्यों हैं ? उन्हें क्यों देश की ज्वलंत समस्याएं नहीं दिख रही है।क्यों जाति व धर्म के नाम पर लोगों को लड़ाया जा रहा हैं। भाजपा सरकारें इस पर स्पष्टीकरण दें कि क्या वजह है कि उन्हें हर जगह हरा भरा दिख रहा है जबकि देश के आर्थिक हालात मोदी सरकार के 6 सालों में बुरी तरह बिगड़ चुके हैं।जारी प्रेस विज्ञप्ति में उन्होंने कहा कि महंगाई ने अब तक के सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं।प्याज की कीमतें ही सरकार से संभाली नहीं जा रही हैं और वित्त मंत्री कह रही हैं कि वह प्याज खाती नहीं है।उन्होंने सवाल किया कि क्या उनके लिए देश की जनता भी प्याज खाना छोड़ दे।आखिर क्यों जबावदेह बनने की जगह सरकार के मंत्री बचकाने जबाव दे रहे हैं।उन्होंने कहा कि रोजगार देने की बजाये छीना जा रहा है।स्वरोजगार देने की दिशा में काम करने जगह उद्योगधंधे बंद हो रहे हैं।इन सबसे निपटने की जगह नए-नए कानून बनाकर देश के भाईचारे को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है सरकार गलत फैसले लेकर कानों में रूई डालकर सो जाती है।जिसे ऐसी भी सुधबुध नहीं है कि देश में क्या हो रहा है।इसलिए अब भी वक्त है कि सरकार कानों से रूई निकालकर अपनी जिम्मेवारी को समझे और नए साल में कोई ऐसा काम करे जिससे जनता में भी सरकार की छवि जुमलेबाजों की न रहकर काम करने वाली सरकार के रूप में बने।

Most Popular