Tuesday, October 8, 2024
Homeकुल्लूराजा वीरभद्र सिंह मेमोरियल ट्रॉफी सीजन-2 का विधिवत शुभारम्भ 

राजा वीरभद्र सिंह मेमोरियल ट्रॉफी सीजन-2 का विधिवत शुभारम्भ 

 

रेणुका गौतम, कुल्लू : राजा वीरभद्र सिंह मेमोरियल कुल्लू क्रिकेट ट्रॉफी का शुभारम्भ जिला मुख्यालय कुल्लू ढालपुर में किया गया। इस क्रिकेट ट्रॉफी का शुभारंभ होटल शोभला रॉयल के एमडी भाविक ठाकुर द्वारा किया गया। साथ ही इस मौके पर प्रेस क्लब कल्लू के अध्यक्ष धनेश गौतम बतौर गेस्ट ऑफ ऑनर शामिल हुए।

       इस अवसर पर मुख्यातिथि रहे भाविक ठाकुर ने छात्र संघ एनएसयूआई की सराहना करते हुए कहा कि यह एक बेहतर प्रयास है जो प्रदेश के छह बार मुख्यमंत्री रहे वीरभद्र सिंह की याद में इस ट्रॉफी का आयोजन किया जाता है। उन्होंने इस टूर्नामेंट्स के आयोजक एवंं एनएसयूआई ईशान गौतम के प्रयासों की सराहना करतेे हुए खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला और साथ ही यह भी कहा कि इस तरह की खेल गतिविधियां निस्संदेह: युवाओं को नशे सहित अन्य बुरी प्रवृृत्तयों से दूर रखने में एवं एक स्वस्थ और बेहतर जीवन जीने में मददगार साबित होती है। गौरतलब है कि यह क्रिकेट ट्रॉफी अगले एक माह तक चलेगी जिसमें जिला भर की 100 से अधिक टीमें भाग ले रही हैं। 

Most Popular