PWD यानी लोकनिर्माण विभाग के एक अधिकारी पर जूनियर महिला अधिकारी JE ने यौन शोषण एवं छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं। महिला अधिकारी ने जिस अधिकारी पर आरोप लगाए है वह लोकनिर्माण विभाग में एक्शन के पद पर तैनात है और आरोप लगाने वाली पीड़िता भी इसी महकमे में जूनियर इंजीनियर (जेई) है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ विभिन्न आपराधिक धाराओं में एफआईआर कर ली है और तफ्तीश में जुट गई है। मामला शिमला जिला के चिडग़ांव थाना क्षेत्र में सामने आया है। पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा है कि 09 फरवरी को वह रोहड़ू और मांदली के ऑफिसियल विज़िट पर थी। विभाग में एक्सईन पद पर तैनात एक अधिकारी भी उनके साथ थे। शाम को वे फारेस्ट रेस्ट हाउस मांदली में ठहरे थे। इस दौरान अधिकारी ने उसका हाथ पकड़ा और अश्लील हरकतें करते हुए शारीरिक सम्बंध बनाने की बात की। शिकायतकर्ता ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी अधिकारी ने उसे व्हाट्सएप पर अनुचित संदेश भी भेजे और वह उसे देर रात कॉल करता था। चिडग़ांव थाना में महिला अधिकारी की शिकायत पर आरोपित के विरुद्ध आईपीसी की धारा 341, 354ए 354डी, 294, 509 और एससी-एसटी एक्ट के सेक्शन-3 (1) के तहत एफआईआर की गई है।
Trending Now