Tuesday, July 1, 2025
Homeशिमलाइंजीनियरिंग के छात्रों के लिए परियोजना प्रबंधन एक बेहतरीन करियर विकल्प

इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए परियोजना प्रबंधन एक बेहतरीन करियर विकल्प


एपीजी शिमला विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग के छात्रों को बैंगलोर की ओबीडी टेक्नोलॉजीज संस्थान ने परियोजना प्रबंधन में करियर तलाशने के दिए टिप्स
शिमला, आज के दौर में हर व्यक्ति एक बेहतरीन करियर विकल्प चाहता है। इंजीनियरिंग के क्षेत्र में परियोजना प्रबंधन भी एक बेहतरीन करियर विकल्प है और जो छात्र इस क्षेत्र में रुचि रखते हैं वे परियोजना प्रबंधन में अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं। इस दिशा में करियर विकल्प चुनने के लिए शनिवार को एपीजी शिमला विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.भरतेश कुमार और बैंगलोर स्थित ओबीडी टेक्नोलॉजीज संस्थान की ओर से एक दिवसीय वेबिनार आयोजित किया गया। ओबीडी टेक्नोलॉजीज की ओर से राज सुबियाऔर सुजीत कुमार मुख्य परियोजना प्रबंधन विशेषज्ञ रहे। वेबिनार की अध्यक्षता करते हुए एपीजी शिमला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. रमेश चौहान ने छात्रों को संबोधित किया कि इंजीनियरिंग में परियोजना प्रबंधन एक बेहतरीन करियर विकल्प ही नहीं है बल्कि यह सुरक्षित -जीवन जीने का भी प्रबंधन है। कुलपति रमेश चौहान ने कहा कि परियोजना प्रबंधन एक ऐसी विधा है जिसके बल पर मानव बड़ी से बड़ी चुनौती, समस्याओं पर काबू पा सकते हैं। कुलपति चौहान ने कहा जीवन प्रबंधन ऐसा हो कि मनुष्य आने वाली या मौजूद कोरोना जैसे दानव को समाप्त कर सकें। चौहान ने कहा कि सही प्रबंधन आज हर क्षेत्र में अपरिहार्य है। उन्होंने कहा कि आज हमें कुशल नेतृत्व, अनुभवी परियोजना प्रबंधकों की जरूरत है जो हर क्षेत्र में जीवन-यापन को सुलभ और बेहतरीन बना सकें। कुलपति चौहान ने कहा कि इंजीनियरिंग भवन-निर्माण, इंट, सड़क, बिजली, मकैनिकल से ही नहीं है बल्कि यह जीवन जीने की इंजीनियरिंग भी है जिसे परियोजना प्रबंधन से जीवन को बेहतर किया जा सकता है। विषय विशेषज्ञ राज सुबिया और सुजीत कुमार ने इंजीनियरिंग के छात्रों को पीपीटी व व्यख्यान के माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि परियोजना प्रबंधक बनने के लिए आवश्यकताओं के विश्लेषण, विनिर्माण विधियों, प्रक्रियों, प्रक्रिया में सुधार, तकनीकी समझ, प्रलेखन कौशल, डिज़ाइन कौशल, प्रबंधन, सुरक्षा प्रबंधन, पर्यवेक्षण, सीएडी जैसे डिज़ाइन कौशल होना चाहिए। विशेषज्ञों ने कहा कि इंजीनियरिंग में परियोजना प्रबंधन में विभिन्न उद्योगों, कंपनियों, संगठनों और कई दूसरे विषयों में परियोजना प्रबंधकों की जिम्मेदारियां होती जिन्हें कुशल परियोजना प्रबंधन इंजीनियर बड़ी परियोजनाओं का प्रबंधन करते हैं और यह सुनिश्चित करते हैं कि जोखिम का टाला जा सके, परियोजना से लाभ भी हों। उन्होंने कहा कि इस दिशा में प्रशिक्षण बेहद जरूरी है यदि छात्र परियोजना प्रबंधन को एंगिनीरिंग के साथ एक करियर विकल्प के रूप में इसे चुनते हैं लेकिन इसके लिए तकनीकी अध्ययन भी उतना ही जरूरी है जो किसी परियोजना की लागत अनुमान तैयार कर सके।
वेबिनार में एपीजी शिमला विश्वास के सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, डीन, प्राध्यापक और छात्र उपस्थित रहे।

Most Popular