Monday, July 14, 2025
Homeशिमलावैध परमिट के बिना सचिवालय में प्रवेश पर पाबंदी..होगी गेट इंचार्ज पर...

वैध परमिट के बिना सचिवालय में प्रवेश पर पाबंदी..होगी गेट इंचार्ज पर कार्यवाही


राज्य सचिवालय में बुधवार को कोविड-19 का मामला सामने आने के उपरांत प्रदेश सरकार ने वैध प्रवेश पत्र के बिना गैर-सरकारी लोगों के सचिवालय में प्रवेश पर पाबंदी लगा दी है।
प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि किसी भी कर्मचारी के कहने पर सचिवालय में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा और इस बारे में किसी भी लापरवाही के लिए गेट इंचार्ज को जिम्मेदार ठहराया जाएगा।

Most Popular