Sunday, August 3, 2025
Homeराजनीतिप्रधानमंत्री मोदी ने अंतिम व्यक्ति तक को ध्यान में रख लिए देश...

प्रधानमंत्री मोदी ने अंतिम व्यक्ति तक को ध्यान में रख लिए देश हित में निर्णय : संजीव देष्टा

शिमला : देश में हाल ही में लागू किए गए तीन कृषि कानून पूरी तरह से किसान हितेषी हैं, भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री संजीव देश्टा ने बताया कि नरेंद्र मोदी जब से प्रधानमंत्री बने हैं उनकी नीतियां एवं योजनाएं आम गरीब मजदूर एवं किसान हितेषी रही है प्रधानमंत्री ने हमेशा अंतिम व्यक्ति को ध्यान में रखते हुए नीति निर्धारण किया है जिसका सीधा फायदा गरीब किसान मजदूर एवं आम आदमी तक पहुंचा है केंद्र सरकार ने छोटे किसान को ध्यान में रखते हुए किसान सम्मान निधि के द्वारा देश के करोड़ों किसानों के खातों में हर वर्ष में ₹6000 जमा करवाने का निर्णय लिया इसका सीधा फायदा कृषि एवं किसान को हुआ|

नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के उपरांत किसानों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की गई हैं इससे सभी योजनाएं मोदी सरकार की किसान एवम कृषि हितेषी सोच को स्पष्ट करती हैं प्रधानमंत्री द्वारा हाल ही में आत्मनिर्भर भारत योजना के अंतर्गत भी 165000 करोड़ रुपए का पैकेज कृषि एवं किसानों के लिए दिया गया है कृषि क्षेत्र में आधारभूत ढांचा मजबूत करने के लिए 1 लाख करोड़ की योजना ,माइक्रो फूड इंटरप्राइज (एमएफई) के लिए 10,000 करोड़ की स्कीम लाई गई है. उन्होंने कहा कि इससे खाद्य प्रसंस्करण के क्षेतर में काम करने वाली छोटी इकाइयों को फायदा होगा. प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के लिए 20 हजार करोड़ रुपये, इसी वर्ष सरकार 53 करोड़ पशुओं के टीकाकरण की योजना लेकर आई है. इस पर लगभग 13,343 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इससे गाय और भैंसें मुंहपका और खुरपका जैसे रोगों से मुक्त होगी. इससे देश में दूध का उत्पादन बढ़ेगा. साथ ही किसानों की आय भी बढ़ेगी. हर्बल पौधों के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए 4,000 करोड़ रुपये की योजना सरकार ने तैयार किया है. इन पौधों की दुनियाभर में मांग है.

किसान हितेषी नीतियों के अंतर्गत हाल ही में 3 नए कानूनों को संसद के द्वारा पास करवाया गया यह तीनों कानून कृषि एवं किसान के हित में बनाए गए हैं एवं यह कानून प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने के संकल्प में मील का पत्थर साबित होंगे उन कानूनों के द्वारा किसानों को मंडी में अपनी फसल बेचने की बाध्यता से आजाद किया गया है वहीं दूसरी ओर कुछ लोग जिन्हें किसान की प्रगति देखी नहीं जा रही वह भोले-भाले किसानों के बीच मनगढ़ंत बातें एवं अफवाह फैलाने का काम कर रहे हैं| प्रधानमंत्री मोदी संसद में पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि देश में ना तो मंडी बंद हो रही है नाही एमएसपी बंद की जा रही है सच तो यह है क्यों वर्तमान केंद्र सरकार ने देश में एमएसपी को डेढ़ गुणा करके दिखाया है, वहीं छोटे किसानों पशुपालकों मछुआरों को किसान क्रेडिट कार्ड मिलने से जिन की काली कमाई का रास्ता बंद हो गया है उनको आज समस्या हो रही है यूरिया की नीम कोटिंग से जिनके गैर कानूनी तौर तरीके बंद हो गए दिक्कत उन्हें हो रही है, किसानों के बैंक खातों में सीधा पैसा पहुंचने से जिनको परेशानी हो रही है वह आज बेचैन है किसान और खेत,मजदूर को मिल रही बीमा, पेंशन जैसी सुविधाओं से जिनको परेशानी है, वह आज किसानों को कृषि सुधारों के विरोध में अनाप-शनाप बातें करके भड़का रहे हैं, लेकिन किसान उनके साथ जाने के लिए तैयार नहीं है उन्होंने कहा किसान मोर्चा ने प्रदेश भर में हर छोटे-बड़े किसान से संपर्क साधा एवं केंद्र सरकार द्वारा पास किए गए कानूनों के समर्थन में 200000 हस्ताक्षर किसानों द्वारा किए गए हैं जिन्हें संगठन के माध्यम से केंद्र सरकार तक भेजा जाएगा उन्होंने कहा की कुछ लोग किसानों को मोहरा बनाकर अपना राजनीतिक हित साधने के चक्कर में है ऐसे लोग कभी सी ए ए के विरोध में उतर कर कभी धारा 370 हटाए जाने का विरोध कर के अपनी राजनीति चमकाने के चक्कर में रहते हैं ,ये वही लोग हैं जो प्रधान मंत्री मोदी का विरोध करने के लिए जे एन यू में देश विरोधी नारे लगाने वालोन के समर्थन में खड़े हो जाते हैं, आने वाले समय में देश की जनता इन लोगों को माकूल जवाब देगी भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा की इस मुहिम एवं केंद्र सरकार द्वारा पास किए गए उन कानूनों का समर्थन किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्क्ष नरेश चौहान जिला शिमला अध्यक्ष पिंकू संजीव चौहान जिला महासू अध्यक्ष दीपक पन्याईक जिला सिरमौर अध्यक्ष साधुराम चौहान किसान मोर्चा प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी आभा ठाकुर ने भी किया एवं कहा कि वह हर परिस्थिति में केंद्र सरकार द्वारा पास किए गए इन कानूनों के समर्थन में अपने अपने संगठनों के साथ खड़े रहेंगे उन्होंने इन कानूनों को पास करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया

Most Popular