केंद्र व हिमाचल सरकार को धमकी देने से पहले एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के साथ टाइम रख लें पन्नू
पन्नू की धमकी को शांडिल्य ने किया स्वीकार ,कल जलाएंगे उपायुक्त कार्यालय के बाहर खालिस्तान का झंडा
शांडिल्य बोले : जरनैल सिंह भिंडरावाला को आतंकवादी घोषित करें केंद्र सरकार, सेना किसी संत को मौत के घाट नहीं उतारती
शिमला : हिमाचल प्रदेश में 29 अप्रैल को खालिस्तानी झंडे फहराने की धमकी देने वाले व हिमाचल को खालिस्तान में शामिल करने की बात कहने वाले सिख फॉर जस्टिस के आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की चेतावनी के बाद आज दिल्ली से जम्मू-कश्मीर तक 2002 में आतंकवाद विरोधी रथयात्रा निकालने वाले व पिछले ढाई दशकों से आतंकवाद के खिलाफ मुहिम छेड़े हुए एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में पहुंचे यहां पहुंचने पर हिमाचल प्रदेश के फ्रंट के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल ने हिमाचली टोपी व दोशाला देकर उनका स्वागत किया । शांडिल्य ने पन्नू की चुनौती को स्वीकार किया और पत्रकारों से बातचीत करते हुए पन्नू को चेतावनी दी और कहा कि अगर पन्नू की मां ने दूध पीया हैं तो टाइम रख कर भारत आएं और भारत सरकार व हिमाचल सरकार से लड़ने से पहले एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया से दो-दो हाथ कर लें ।
शांडिल्य ने कहा कि आतंकवादी पन्नू ने चैलेंज किया कि खालिस्तानी झंडा लहराएंगे इसके विरोध स्वरूप शिमला में शुक्रवार को भारतीय झंडे लहराएं जाएंगे और खालिस्तान के झंडे को आग के हवाले किया जायेगा l शांडिल्य ने कहा एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया की टीम शिमला पहुँच गई है और खालिस्तान समर्थकों को मुहतोड़ जवाब दिया जाएगा और इसकी शुरुआत आज देवभूमि से हो गई है l शाडिल्य ने कहा हिमाचाल माँ ज्वाला,चामुंडा,बंगलामुखी की धरती है और इस धरती से वह संकल्प लेते है कि खालिस्तानी आतंकवादी रुपी राक्षसों का अंत जल्द होगा और अब हिमाचल के बाद दिल्ली संसद भवन के बाहर भी खालिस्तानी झंडे को आग के हवाले किया जाएगा और पूरे देश में इस तरह की मुहिम चलाई जायेगी l
वहीँ शांडिल्य ने जरनैल सिंह भिंडरावाला पर बातचीत करते हुए उसे आतंकवादी करार दिया और कहा कि भिंडरावाले को भारतीय सेना ने मौत के घाट 6 जून 1984 को उतारा था और उन्होंने कभी नहीं सुना कि किसी संत,समाजसेवी या सामजिक कार्यकर्ता को भारतीय सेना ने मौत के घाट उतारा हो l शांडिल्य ने कहा हिन्दुस्तान की सरकार भिंडरावाला को आतंकवादी का दर्जा दें और इसी के साथ भारत के शहीद भगत सिंह,राजगुरु,सुखदेव,चन्द्रशेखर आजाद,उधम सिंह समेत तमाम फांसी के फंदो को चूमने वाले शूरवीरों को शहीद का दर्जा दिया जाए l उन्होंने कहा खालिस्तानी ताकतें मुगलों की औलाद है जिनके खिलाफ सिखों के नौवें गुरु तेग बहादुर जी ने लड़ाई लड़ी और सनातन धर्म की रक्षा के लिए अपनी जान न्यौछावर कर दी l उन्होंने कहा हिमाचल की धरती से एलान किया कि वह खालिस्तान के खिलाफ करो और मरो की नीति पर उतर आए है और जो भी हिन्दुस्तान की धरती पर भिंडरावाला व खालिस्तान का प्रचार करेगा उसे कड़ी चुनौती दी जायेगी और उसके खिलाफ एलान-ए-जंग होगा l
वहीँ उन्होंने हिमाचल सरकार व पुलिस से सवाल किया कि उन्होंने खालिस्तान कट्टरपंथियों के खिलाफ एक पत्र हिमाचल के डीजीपी को लिखा था उस पर क्या कारवाई हुई यह हिमाचल सरकार आवाम को बताएं l शांडिल्य ने कहा हिमाचल समेत देश की सरकारों को पन्नू की धमकी को हलके में नहीं लेना चाहिए बल्कि इसके खिलाफ सख्ती से काबू पाना चाहिए क्योंकि आतंकी संगठनो के स्लीपर सेल हर जगह एक्टिव है l
वीरेश शांडिल्य ने कहा उनकी हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से आज फ़ोन पर बात हुई और उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग कि है जो भी कट्टरपंथी खालिस्तान व जरनैल सिंह भिंडरावाला का झंडा लगाता है उसके खिलाफ देशद्रोह का कानून दर्ज किया जाए और इसके लिए विशेष कानून विधानसभा में पारित किया जाए l वहीँ वीरेश शांडिल्य ने बताया कि उन्होंने जरनैल सिंह भिंडरावाला का पुतला जलाने का एलान किया तो उनके खिलाफ हरियाणा में धार्मिक भावनाएं भड़काने का मुकदमा दर्ज कर डाला इसको लेकर भी गृहमंत्री अमित शाह श्वेत पत्र जारी करें और भिंडरावाला पर स्टैंड स्पष्ट करें l
वहीँ एटीएफआई प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा पिछले दिनों खालिस्तानी व भिंडरावाला समर्थकों ने जिस प्रकार हिमाचल पुलिस के साथ बदतमीजी की यह बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा l उन्होंने कहा वह हिमाचल पुलिस की ढाल बनकर खड़े है और हिमाचल पुलिस को इन कट्टरपंथियों के खिलाफ फ्री हैण्ड देना होगा और खालिस्तानी व भिंडरावाला समर्थकों को सबक सिखाना होगा l शांडिल्य ने कहा हिमाचल के जिन पुलिस अधिकारीयों ने कट्टरपंथियों के खिलाफ यह मुहिम छेड़ी उन्हें भी एटीएफआई सम्मानित करेगा l
वहीँ उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर भी निशाना साधा और कहा कि पहले ठाकरे ने हिमाचल की बेटी कंगना रानौत पर झूठे मामले दर्ज किए और उसका घर तक तुडवाने के आदेश दिए और अब हनुमान चालीसा गाने का एलान करने पर निर्दलीय सांसद व विधायक नवनीत रवि राणा पर देशद्रोह का केस दर्ज कर दिया जो ब्र्दाश्त्नाहीं किया जायेगा l शांडिल्य ने कहा महाराष्ट्र जाकर उद्धव सरकार को चुनौती देंगे और किसी कीमत पर भी हनुमान चालीसा व हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ किसी भी कीमत पर किसी भी देश के नेता को नहीं करने देंगे चाहे इसके लिए उन्हें किसी भी हद तक क्यों ना जाना पड़े । वही शांडिल्य ने देश के राष्ट्रपति से मांग की कि जो सरकार हिंदुओं के खिलाफ और हनुमान चालीसा को लेकर ऐसी सोच रखती है ऐसी सरकार को भंग करना चाहिए वह महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाना चाहिए । शांडिल्य ने का बाला साहब ठाकरे जो हिंदू हृदय सम्राट थे उन्होंने प्रधानमंत्री जैसे पदों को ठोकर मार दी पर उनके बेटे उद्धव ठाकरे राजनीतिक फायदे के लिए बाला साहब ठाकरे की इज्जत को मिट्टी में मिला दिया । वहीँ उन्होंने कहा कि हिमाचल वासी अपने घरों पर हनुमान जी का धवज लगायें और सुबह – शाम लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाएं l वहीँ शांडिल्य ने हिमाचल के प्रदेश अध्यक्ष राज कुमार अग्रवाल को चंडीगढ़ व उत्तराखंड का प्रभारी नियुक्त किया l इस अवसर पर संजीव ठाकुर,महेश गुप्ता,हरीश कश्यप,रोहित सचदेवा,संदीप सूद,राज किशोर गुप्ता मौजूद रहे l
( बोक्स )
आज डीसी ऑफिस के बाहर खालिस्तान के झंडे को आग के हवाले करेंगे शांडिल्य
वीरेश शांडिल्य ने कहा कि वह सिख फॉर जस्टिस के पन्नू की चुनौती स्वीकार करते हुए हिमाचल दो दिवसीय दौरे पर आयें है और आज दोपहर 12:30 बजे शिमला उपायुक्त कार्यालय के बाहर खालिस्तान के झंडे को आग के हवाले किया जाएगा और भारतीय झंडे लहराए जायेंगे और पन्नू समेत तमाम भिंडरावाला व खालिस्तान समर्थकों को चेतावनी देवभूमि से दी जायेगी l शांडिल्य ने शिमला की जनता से भी इस प्रदर्शन में शामिल होने का आग्रह किया ताकि देशद्रोहियों को पता चल जाएँ कि हिमाचल ऐसे आतंकियों से लड़ने के लिए तैयार है l