Sunday, September 14, 2025
Homeकुल्लूकांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक की चौथी बार निदेशक बनने पर प्रेम लता...

कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक की चौथी बार निदेशक बनने पर प्रेम लता ठाकुर को लगी बधाइयों की बौछार

रेणुका गौतम

भुंतर : कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक समीति कुल्लू मंडल की निदेशिका बनने पर प्रेम लता ठाकुर को बधाइय देने वालों का तांता लगा हुआ हैं। गौरतलब है कि कुल्लू से प्रेम लता चौथी बार निदेशिका बनी हैं। कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के निदेशक पद हेतु कुल्लू मंडल में तीन उम्मीदवार शामिल थे । जिसमें प्रेम लता ठाकुर को 78, अनुराग पार्थी को 67 व तीसरे प्रत्याशी को मात्र पांच वोट मिले। पूर्व मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर की धर्मपत्नी प्रेम लता ठाकुर जिला परिषद सदस्य भी हैं । प्रेम लता ठाकुर अपने वार्ड से रिकॉर्ड मतों से जिला परिषद सदस्य की जीत हासिल करती आई हैं। प्रेमलता ठाकुर महिला समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं। प्रेम लता ठाकुर अपनी सभी जिम्मेवारियों बखूबी निभाती आईं है। प्रेम लता ठाकुर को चौथी बार कांगड़ा सहकारी समिति बैंक का निदेशक बनने पर बधाइयों का तांता लगा हुआ है ।

Most Popular