Thursday, December 19, 2024
Homeदेशचिट्ठी पर राजनीती : पूर्व पीएम मनमोहन को बोले हर्षवर्धन , कांग्रेस...

चिट्ठी पर राजनीती : पूर्व पीएम मनमोहन को बोले हर्षवर्धन , कांग्रेस में आप जैसे नेता बहुत कम


न्यूज़ एजेंसी – नई दिल्ली 
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की चिट्ठी पर सियासत तेज हो गई है। मनमोहन सिंह के पत्र पर केंद्र सरकार के मंत्री ने जवाब दिया है।  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि आपकी पार्टी में आपके जैसी सोच रखने वाले नेता कम हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य डॉ हर्षवर्धन ने चिट्ठी का जवाब चिट्ठी से ही दिया है। उन्होंने डॉ मनमोहन सिंह को कहा है कि आप जिस रचनात्मक सहयोग की सलाह दी है, अच्छा होता कि आपकी कांग्रेस पार्टी के नेता भी उसे गंभीरता से मानते।  डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के कई नेता सार्वजनिक तौर पर वैक्सीन की आलोचना कर रहे हैं लेकिन खुद चुपके से वैक्सीन लगवा लेते हैं। गौर हो कि रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पीएम मोदी को कोरोना महामारी से निपटने के लिए वैक्सीनेशन बढ़ाने के लिए चिट्ठी लिखी थी।

Most Popular