Tuesday, July 1, 2025
Homeक्राइमविजिलेंस टीम को चकमा दे थाना प्रभारी नादौन मौके से फरार..रिश्वत लेने...

विजिलेंस टीम को चकमा दे थाना प्रभारी नादौन मौके से फरार..रिश्वत लेने का मामला


नादौन: थाना प्रभारी नादौन को रिश्वत के आरोप में पकड़ने आई विजिलेंस की टीम को चकमा देकर थाना प्रभारी मौके से फरार हो गए हैं। पता चला है कि एक व्यक्ति की शिकायत के आधार पर विजिलेंस की टीम ने नादौन ज्वालामुखी मार्ग पर जाल बिछाया था। इसी दौरान जैसे ही शिकायतकर्ता ने थाना प्रभारी को पैसे दिए तुरंत विजिलेंस की टीम ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ने के लिए आगे बढ़ी, आभास होते ही थाना प्रभारी ने मौके से गाड़ी भगा दी। इस बारे विजिलेंस टीम ने आरोप लगाया कि थाना प्रभारी ने जानबूझकर उनकी टीम के लोगों पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। इसके बाद आरोपी थाना प्रभारी की कार नादौन से स्टेडियम जाने वाले मार्ग पर सेरीकल्चर कार्यालय के पास बरामद की गई। परंतु विजिलेंस के हाथ ना तो थाना प्रभारी लगे ना ही रिश्वत में दिए गए पैसे।

जनकारी के मुताबिक पठानकोट तक मवेशी ले जाने के लिए शिकायतकर्ता से ₹25,000 की रिश्वत मांगी गई थी। शिकायत के आधार पर ही बिजनेस ने थाना प्रभारी को रंगे हाथों पकड़ने के लिए जाल बिछाया था। घटना का पता चलते ही बिजनेस की अतिरिक्त टीम एएसपी लालमन शर्मा की अगुवाई में नादौन पहुंच गई और आगामी कार्यवाही आरंभ कर दी गई। घटना के बाद थाना प्रभारी की तलाश की जा रही है और उनके घर के आसपास भी पुलिस तलाश करके जिला की सीमाएं सील कर दी गई हैं। इस संबंध में एएसपी विजिलेंस लालमन शर्मा ने घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए बताया कि थाना प्रभारी पर हत्या का प्रयास करने का मामला दर्ज करवाया गया है तथा आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

Most Popular