हिमाचल प्रदेश के डीजीपी एसआर मरड़ी ने कर्फ्यू में सहयोग देने के लिए जनता का आभार जताया। डीजीपी ने कहा कर्फ्यू और लॉक डाउन के दौरान पुलिस वाले जनता को पूरा सम्मान दें। पुलिस कर्मियों को चाहिए कि हर एक नागरिक को पूरा सम्मान दे और उनके साथ विनम्रता से पेश आएं।
उन्होंने कहा कुछ जगहों पर कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के साथ मारपीट जैसी घटनाएं घटित हुई हैं। कई जगह मुर्गे बनाए जाने की भी घटनाएं सामने आई हैं। डीजीपी ने इन घटनाओं का कड़ा संज्ञान लिया। ऐसे पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।
उन्होंने कहा कि अभी हर एक व्यक्ति परेशानी में है। किसी की नौकरी गई है तो किसी की पढ़ाई रुक गई है। ऐसे में पुलिस मदद के लिए आगे आए और उनका सम्मान करे, क्योंकि जनता ही जनार्दन है। उन्होंने कहा कि लोगों को खाना खिलाने से प्रभावितों को राहत मिलेगी।
डीजीपी ने कहा कर्फ्यू के कारण हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसों में काफी कमी आई है। एक सप्ताह के दौरान 70 से 80 मौतें कम हुई हैं। प्रदेश में रोजाना तीन से चार मौतें सड़क हादसों के कारण होती हैं। इसके अलावा अन्य अपराधों में भी कमी आई है।
और कोरोना के बारे में जो लोग अफवाह फैला रहे हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। लोग सरकार के आदेशों का पूरी तरह से पालन करें।