Wednesday, August 13, 2025
Homeshimlaपुलिस ने भगाया आरोपी, जमानत लेने का दिया मौका

पुलिस ने भगाया आरोपी, जमानत लेने का दिया मौका

सिमरन आत्महत्या मामले में पिता ने एसपी से की कड़ी जांच की मांग

एसपी ने थाना प्रभारी गोहर को दिए सख्त जांच के आदेश

मृगेंद्र संधू, गोहर (मंडी)

गोहर के बासा कॉलेज की छात्रा की आत्महत्या मामले में पुलिस द्वारा चल रही जांच पर परिजनों ने सवाल उठाए हैं। मंगलवार को छात्रा के पिता व स्वजनों ने बड़ी संख्या में एसपी मंडी से मिलकर पुलिस द्वारा की जा रही जांच को नाकाफी बताया व मामले को दबाए जाने की आशंका जताई। एसपी को लिखित में बताया गया कि घटना के दिन से लेकर आज तक पुलिस की जांच कछुआ चाल से चल रही है। मामले में चल रही आईपीसी धारा 305 के तहत आरोपित की गिरफ्तारी तुरंत होनी चाहिए थी लेकिन पुलिस की मिलीभगत से वह सरेआम खुला घूम रहा है। पीड़ित पिता पूरनचंद व स्वजनों ने एसपी को बताया कि मामले को देख रहे जांच अधिकारी की कारगुजारी से आरोपी के हौंसले बुलंद हैं। जिस कारण लोगों में खासा रोष है व पुलिस की हर ओर थू-थू हो रही है। उन्होंने बताया कि अपराधी के खिलाफ पुलिस सबूत जुटाने में नाकाम रही है, उल्टा पुलिस उन्हें सबूत लाने को कह रही है। पीड़ितों ने दोटूक मांग की है कि इस मामले में जांच कर रहे अधिकारी, थाना प्रभारी को तुरंत प्रभाव से हटाया जाए तथा एसपी स्वयं इसकी जांच करें और दोषी को सलाखों के पीछे डाला जाए।

क्या है मामला

21 मार्च को छात्रा सिमरन का शव घर के कमरे के अंदर फांसी के फंदे पर लटका मिला था, परिजनों ने चैलचौक के काफलु गांव के एक 21 बर्षीय युवक हरजीत पर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करने व हत्या किए जाने का संदेह जताया था। क्योंकि युवक आए दिन छात्रा को परेशान कर रहा था। इसकी शिकायत उन्होंने गोहर थाने में भी की थी। करीब छह महीने पहले पुलिस ने युवक को पकड़कर उस पर कार्रवाई भी की थी। इसके कुछ दिन तक युवक शांत रहा लेकिन इसके बाद में फिर से छात्रा को परेशान करना शुरू कर दिया। घटना के दिन युवक ने कॉलेज में जाकर छात्रा को प्रताड़ित किया तथा मारपीट भी की थी। जिसके बाद छात्रा का शव घर मे लटका पाया। मौका पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। लेकिन दिनप्रतिदिन पुलिस इस मामले पर ढीली नजर आ रही है। मामले में मारपीट करने वाले चश्मदीद गवाह भी है। पुलिस के पास मोबाइल फोन की ऑडियो व विडियो क्लिप भी मौजूद हैं। फिर भी कार्रवाई से पुलिस पीछे क्यों हट रही है यह विषय गंभीर है।

क्या बोली एसपी

आईपीएस अधिकारी सौंम्या सांबशिवन ने मामले पर कड़ा संज्ञान लेते हुए कहा कि इस मामले में आरोपी को किसी भी सूरत में राहत नहीं दी जाएगी। उन्होंने थाना प्रभारी गोहर को सख्त आदेश देते हुए कहा कि मामले की जांच निष्पक्षता से करें, कोई भी पहलू अधूरा नहीं रहना चाहिए। एसपी ने पीड़ित स्वजनों को आश्वासन देते हुए कहा कि पुलिस सजगता से मामले पर काम करेगी। कानून की नजर में आरोपी को कड़ी सख्त सजा होनी चाहिए। न्याय व्यवस्था में क्या होता होगा यह बात अलग है।

फोटो परिचय : सिमरन आत्महत्या मामले में चल रही पुलिस जांच के खिलाफ एसपी से मिलते स्वजन।

Most Popular