रेणुका गौतम, कुल्लू : पुलिस द्वारा गश्त के दौरान एक व्यक्ति को चिट्टे सहित गिरफ्तार करने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गत दिवस यानि 25 अप्रैल 2025 के दिन मनाली पुलिस टीम द्वारा IPH स्टोर आलू ग्राउंड के समीप गश्त के दौरान चिट्टे सहित एक व्यक्ति गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान अनिल कुमार, उम्र 36 वर्ष, पुत्र स्व. दुनी चन्द, निवासी गांव कोठी स्नेहड डाकघर व तहसील पधर, जिला मण्डी के रुप में हुई है। एसपी कुल्लू, डॉ. कार्तिकेयन द्वारा गिरफ्तारी की पुष्टि की गई है। उन्होंने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी को पुलिस ने 5 ग्राम चिट्टा/हीरोइन सहित पकड़ा है।
आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना मनाली में धारा 21 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। और नियमानुसार कार्रवाई करने के बाद बरामदा नशे की खरीद-फरोख्त का पता लगाया जा रहा है। मामले की आगामी जांच चल रही है।