धर्मशाला : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीरवार को दो सप्ताह के भीतर दूसरी बार हिमाचल प्रदेश पहुंचे हैं। 31 मई को शिमला के बाद अब प्रधानमंत्री का धर्मशाला आना हुआ है।पीएम के दो दिवसीय प्रवास को लेकर सरकार ने एड़ी-चोटी का जोर लगाया हुआ था। धर्मशाला में लैंडिंग के बाद शीर्ष नेताओं से मुलाकात करने के बाद मोदी रोड शो में हिस्सा लेने निकल पड़े। खास बात ये थी कि इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुली जीप से लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। जीप में हिमाचल भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप के अलावा सीएम जयराम ठाकुर को स्थान मिला था।प्रधानमंत्री के लिए हिमाचल नया नहीं है। देश में चर्चित ‘अग्निपथ योजना’ के शुरू होने के बाद पीएम मोदी हिमाचल आए हैं। रोड शो के दौरान राज्य के विभिन्न सांस्कृतिक दल अपने पारंपरिक परिधानों व संगीत वाद्ययंत्रों के साथ प्रधानमंत्री का स्वागत करते नजर आए।बता दें कि प्रधानमंत्री को धर्मशाला में रात्रि ठहराव भी करना है। ऐसे मौके बेहद ही कम होते हैं, जब देश का प्रधानमंत्री राजधानी के अलावा किसी राज्य में रात्रि ठहराव करता है।
Trending Now